spot_imgspot_imgspot_img

Raipur news: अब सिटी बसों में फर्स्ट एड बॉक्स और फायर सिस्टम अनिवार्य, जल्द शुरू होगा नया ई-सिटी बस डिपो निर्माण

Date:

अब सिटी बसों में फर्स्ट एड बॉक्स और फायर सिस्टम अनिवार्य, जल्द शुरू होगा नया ई-सिटी बस डिपो निर्माण

रायपुर। शहर में यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अब सभी पुरानी सिटी बसों में फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र (फायर सिस्टम) रखना अनिवार्य कर दिया गया है। रायपुर नगर निगम ने इस संबंध में परिवहन का संचालन कर रही एजेंसी मनीष ट्रेवल्स को स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

नगर निगम के अनुसार, आपातकालीन परिस्थितियों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। निगम प्रशासन ने 23 जून 2025 को मनीष ट्रेवल्स और श्री दुर्गबा ट्रांजिट प्राइवेट लिमिटेड को सूचना पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया कि बसों में चालक सीट के पास अतिरिक्त कुशन हटाया जाए और सभी बसों में अनिवार्य रूप से फर्स्ट एड बॉक्स और फायर एक्सटिंग्विशर लगाए जाएं।

ई-सिटी बसों के लिए नया डिपो जल्द होगा तैयार

इधर, रायपुर में ई-सिटी बस सेवा के विस्तार के तहत हीरापुर क्षेत्र में नया बस डिपो निर्माण की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत रायपुर को 100 नई ई-सिटी बसें मिलने वाली हैं, जिनके संचालन के लिए यह डिपो तैयार किया जा रहा है।

करीब 14.30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस डिपो के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। रिंग रोड-2 स्थित टाटीबंध-भानपुरी मार्ग पर 5 एकड़ भूमि में बनने वाले इस डिपो में चार्जिंग की सुविधा के लिए सीएसपीडीसीएल द्वारा एचटी लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही, एक सब-स्टेशन निर्माण की निविदा प्रक्रिया भी पूरी होने के कगार पर है।

महापौर मीनल चौबे का एलान: रायपुर नगर निगम अपनाएगा इंदौर मॉडल, सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक

फर्मों की लापरवाही पर निगम सख्त

गौरतलब है कि सिटी बसों का संचालन कर रही दोनों अधिकृत एजेंसियां — मनीष ट्रेवल्स, दुर्ग और श्री दुर्गबा ट्रांजिट प्रा.लि., आमानाका — लंबे समय से सुरक्षा उपायों की अनदेखी करती आ रही थीं। यात्रियों की शिकायतों और निरीक्षण रिपोर्टों के आधार पर नगर निगम ने अब सख्ती दिखाते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में लापरवाही की स्थिति में अनुबंध रद्द किया जा सकता है।

रायपुर में सिटी बस यात्रा को सुरक्षित और आधुनिक बनाने की दिशा में नगर निगम का यह प्रयास सराहनीय है। नई ई-बस सेवा और आधुनिक डिपो के निर्माण से शहर की परिवहन व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related