राजनांदगांव: कट्टीपार ले जाए जा रहे 8 मवेशी बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार
राजनांदगांव |राजनांदगांव जिले में मवेशियों की अवैध तस्करी का सिलसिला जारी है। बीती रात लालबाग पुलिस ने नाकाबंदी कर कार्रवाई करते हुए मालवाहक वाहनों में भरकर मवेशियों को कट्टीपार ले जा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 मवेशी भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह मवेशी राजनांदगांव से नागपुर के कट्टीपार स्थित वधशाला ले जाए जा रहे थे। सूचना मिलने पर लालबाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को रोका, जिसमें अवैध रूप से पशुओं को ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपी
1. नफीस खान, पिता रसीद खान – ग्राम आस्टा, थाना बरघाट, जिला सिवनी (म.प्र.)
2. सोहेब खान, पिता सफीक खान – ग्राम आस्टा, थाना बरघाट, जिला सिवनी (म.प्र.)
3. सुजीत लाल मसीह उर्फ छोटू, पिता सुराजी लाल – कैलाश नगर, मोहन नगर, दुर्ग
4. फरोज खान, पिता करीम खान – कैलाश नगर, मोहन नगर, दुर्ग
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दुर्ग और मध्यप्रदेश के तस्करों के बीच लंबे समय से मवेशियों की अवैध ढुलाई का नेटवर्क सक्रिय है, जो छत्तीसगढ़ से मवेशियों को महाराष्ट्र के कट्टीपार तक पहुंचाते हैं।
https://gossipbharat.com/index.php/monsoon-success-in-chhattisgarh/
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।