रायपुर: बच्चे के जन्म पर मिलेंगे 5 फलदार पौधे, ‘ग्रीन पालना’ अभियान से पर्यावरण से जोड़ेगा जिला प्रशासन
रायपुर जिला प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बेहद अनूठी और भावनात्मक पहल की है। अब सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों के माता-पिता को पांच फलदार पौधे – आम, अमरूद, कटहल, पपीता और मुनगा – भेंट किए जाएंगे। इसके साथ ही एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
इस पहल को ‘ग्रीन पालना अभियान’ नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों को बालपन से ही प्रकृति से जोड़ना और उनके मन में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना है।
प्रकृति से भावनात्मक जुड़ाव
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में शुरू होने वाले इस अभियान की प्रेरणा पुरातन परंपराओं से ली गई है। पहले बच्चे गांवों में पेड़ों के बीच खेलते थे और प्राकृतिक वातावरण का हिस्सा होते थे, लेकिन शहरीकरण के चलते यह जुड़ाव कमजोर हो गया है। इस पहल से बच्चों को अपने जन्म के साथ जुड़े पौधों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव होगा, जिससे वे बड़े होकर पर्यावरण के रक्षक बन सकें।
शर्मनाक! स्कूल के शौचालय में छिपा कैमरा, प्रधान पाठक करता था महिला शिक्षिकाओं की रिकॉर्डिंग
पौधों की होगी मॉनिटरिंग भी
यह अभियान केवल पौधे बांटने तक सीमित नहीं रहेगा। पौधों की सुरक्षा और देखभाल के लिए आधुनिक तकनीकों से मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रशासन अभिभावकों से अपील करेगा कि वे अपने बच्चों की तरह इन पौधों की भी परवरिश करें।
संदेश स्पष्ट है – जीवन और पर्यावरण एक-दूसरे से जुड़े हैं, और बच्चों की परवरिश के साथ प्रकृति की परवरिश भी उतनी ही ज़रूरी है।
अब बच्चा जन्म लेगा, तो पेड़ भी पलेंगे – रायपुर में पर्यावरण की दिशा में बड़ा कदम!