बेमेतरा. कार्यालय कलेक्टर रायपुर में पदस्थ लिपिक प्रदीप उपाध्याय के द्वारा अधिकारियों के प्रताड़ना से व्यथित होकर आत्महत्या किये जाने की घटना को दुखद एवं चिंताजनक बताते हुए छत्तीसगढ़ लिपिकीय शासकीय कर्मचारी संघ बेमेतरा ने मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
लिपिक संघ द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त घटना के कारण प्रदेश के सभी कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। अतः उक्त घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता एवं सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभागों को देने की मांग की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
लिपिकीय शासकीय कर्मचारी संघ बेमेतरा के जिला अध्यक्ष विक्रम देवांगन, प्रांतीय सचिव संतोष नामदेव सहित लिपिक कर्मचारियों द्वारा मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर जी.एल. जनक को सौंपा गया। इस दौरान जिला कार्यालय के लिपिक कर्मचारी हेमंत खरे, सुनील घाटे, कार्तिक कैवर्त, जागेश्वर महिलांग, लोचन साहू एवं छत्रपाल आदि उपस्थित रहे।