रायपुर सेंट्रल जेल में अफ्रीकी कैदी ने की आत्महत्या, चार साल से था ड्रग्स केस में बंद
रायपुर: रायपुर सेंट्रल जेल में एक अफ्रीकी कैदी ने आत्महत्या कर ली, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह घटना अफ्रीकी नागरिक पेट्रिक यूबीके बायको के साथ हुई, जो 2021 से ड्रग्स तस्करी के मामले में जेल में बंद था। इस आत्महत्या के बाद रायपुर सेंट्रल जेल फिर से विवादों के केंद्र में आ गया है।
पेट्रिक यूबीके बायको को मुंबई में ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने 2021 में नाला सुपोरा के एक मकान में छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया। वह रायपुर में ड्रग्स तस्करी की एक चेन चला रहा था, जिसमें उसके मुंबई के ट्रांसपोर्टर दोस्त रायडेन बेथेला की मदद भी शामिल थी।
हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला: मर्जी से हो रहे सेक्स का मतलब यह नही कि पार्टनर के साथ मार पीट की जाए
सूत्रों के अनुसार, पेट्रिक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे गोपनीय तरीके से रायपुर सेंट्रल जेल में भेजा, ताकि उसकी गिरफ्तारी से गैंग के अन्य सदस्य किसी प्रकार की गड़बड़ी न कर सकें। जेल में रहकर उसने आत्महत्या कर ली, जिसकी जांच जारी है। इस मामले में गंज थाना पुलिस ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक का पंचनामा किया है।