CG News: रेलवे लाइन बिछाते वक्त हादसा, मजदूर की 40 घंटे बाद मिली लाश
Korba|कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबी गांव में एक दर्दनाक हादसे में पुलिया निर्माण स्थल पर काम कर रहा मजदूर तेज बारिश के कारण नाले में बह गया। 40 घंटे की तलाश के बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने उसकी लाश बरामद की। मृतक की पहचान झारखंड के पलामू जिले निवासी उदय कुमार सिंह (पिता – राजकुमार सिंह) के रूप में हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
उदय कुमार सिंह गेवरा से डोंगरगढ़ के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने के काम में लगा हुआ था। गुरुवार दोपहर वह कोरबी गांव में पुलिया निर्माण स्थल के नीचे काम कर रहा था, तभी तेज बारिश शुरू हो गई। भारी जलप्रवाह के कारण वह संतुलन खो बैठा और बह गया।
40 घंटे की रेस्क्यू के बाद शव बरामद
एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और करीब 40 घंटे बाद मजदूर का शव कुछ दूरी पर नाले में मिला।
शर्मनाक! स्कूल के शौचालय में छिपा कैमरा, प्रधान पाठक करता था महिला शिक्षिकाओं की रिकॉर्डिंग
लगातार बारिश से बिगड़ रहा जनजीवन
कोरबा जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियां और नाले उफान पर हैं। कटघोरा सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।