रायगढ़: ससुराल छोड़ मायके में रहने पर नाराज भाई ने की बहन की हत्या, मां भी घायल
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम राताखण्ड में 25 जून की सुबह घरेलू विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। एक युवक ने अपनी ही बहन की टांगी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची मां को भी आरोपी ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, 34 वर्षीय सतकुमार मांझी ने अपनी बहन उर्मिला राठिया (30 वर्ष) की टांगी से वार कर हत्या कर दी। उर्मिला ने ग्राम पोरडा निवासी दीपक राठिया से प्रेम विवाह किया था। पति की मृत्यु के बाद वह मायके में रह रही थी। इसी बात को लेकर सतकुमार लगातार नाराज रहता था और बहन के साथ कई बार झगड़ा कर चुका था।
कैसे हुई वारदात?
घटना वाले दिन उर्मिला के माता-पिता खेत में काम करने गए हुए थे। उसी दौरान सतकुमार और उर्मिला के बीच मायके में रहने को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर सतकुमार ने पहले बहन की पिटाई की और फिर पास में रखी टांगी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। जब मां आसो बाई मांझी (55 वर्ष) बीच-बचाव के लिए पहुंची तो सतकुमार ने उन्हें भी पीटा और टांगी से हमला कर घायल कर दिया। मां को सिर, भुजा और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा थाना प्रभारी उप निरीक्षक इगेश्वर यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी सतकुमार मांझी को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 115(2) के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
https://gossipbharat.com/index.php/painful-accident-in-mahasamund/
सामाजिक संदेश
यह घटना घरेलू हिंसा और मानसिक असहिष्णुता की गंभीर स्थिति को दर्शाती है। ऐसे मामलों में समय रहते परिवार और समाज को हस्तक्षेप कर समाधान की दिशा में काम करना जरूरी है।