spot_imgspot_imgspot_img

राज्य स्तरीय कब बुलबुल उत्सव में बेमेतरा जिले से प्रथम बार बुलबुल ने लिया हिस्सा

Date:

राज्य स्तरीय कब बुलबुल उत्सव में बेमेतरा जिले से प्रथम बार बुलबुल ने लिया हिस्सा

रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़

बेमेतरा :राज्य स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का आयोजन दिनांक 2 अगस्त से 5 अगस्त तक साइंस कॉलेज मैदान सरकंडा ,बिलासपुर में आयोजित किया गया जिसमें छ. ग. के विभिन्न जिलों से आये कब- बुलबुल ने भाग लिया. जिला प्रभारी श्रीमती रश्मि तिवारी के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक शाला पड़कीडीह एवं धनगांव के बुलबुल ने बेमेतरा जिला का प्रतिनिधित्व किया। शिविर में विभिन्न गतिविधियों व कल्चर एक्टिविटी में अपने प्रदर्शन से मन मोह लिया .नन्हीं और चुलबुली बुलबुल के झुंड ने कलरव मेंप्रथम व फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.D.O.C. ने इसे जिले को गौरवांवित करने वाला पल बताया. संकुल समंवयक कुंदन जायसवाल ने बच्चों के प्रयास और श्रीमती रश्मि तिवारी के समर्पण की सराहना की..शिविर में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विविध रचनात्मक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, जंगल नृत्य, ड्राइंग एवं पेंटिंग जैसी गतिविधियाँ प्रतिभागियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। इन कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति, प्रस्तुति शैली और सांस्कृतिक समझ का अद्भुत परिचय दिया।

समापन समारोह के तृतीय दिवस की विशेष पहचान बनी — हर जिले के कब-बुलबुल द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, जिनमें देशभक्ति, जन-जागरूकता, लोक संस्कृति और राष्ट्रीय एकता की सुंदर झलक देखने को मिली। मंच पर बच्चों ने गीत, नृत्य, अभिनय और रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोह लिया। तालियों की गूंज और मुस्कुराते चेहरों ने यह सिद्ध कर दिया कि यह आयोजन न केवल अनुशासन और प्रशिक्षण का केंद्र था, बल्कि रचनात्मकता और आत्मविश्वास के उन्नयन का माध्यम भी बना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related