प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के घर का सपना – सम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम – दीपेश साहू विधायक
बेमेतरा| नगर पालिका बेमेतरा द्वारा आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) फेज 2.0 के अंतर्गत भवन अनुज्ञा एवं स्वीकृति-पत्र वितरण का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने किया l कार्यक्रम मे 102 नए स्वीकृत आवासों के हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा एवं स्वीकृति-पत्र प्रदान किए गए, जिससे लाभार्थियों के वर्षों पुराने पक्के घर के सपनों को साकार किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री आवास योजना समाज के वंचित, गरीब और जरूरतमंद वर्ग के लिए एक नई रोशनी बनकर आई है। यह केवल एक आवासीय योजना नहीं, बल्कि हर गरीब परिवार को गरिमा के साथ जीने का अधिकार देने वाला परिवर्तनकारी अभियान है। जो लोग वर्षों से एक पक्के घर के लिए संघर्ष कर रहे थे, आज उन्हें उनका हक मिल रहा है। यह स्वीकृति-पत्र केवल एक कागज नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, स्थायित्व और सामाजिक सुरक्षा का दस्तावेज है।
विधायक दीपेश साहू ने कहा की जब हितग्राहियों ने अपने हाथों में प्रमाण पत्र थामे — उनके चेहरों की मुस्कान, आंखों की चमक और मन की संतुष्टि, जैसे वर्षों पुराना सपना आज साकार हो गया हो। उन्होंने कहा यह संभव हो पाया है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के संकल्पित नेतृत्व में, जो “सशक्त भारत – सशक्त छत्तीसगढ़” की कल्पना को साकार कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की प्राथमिकता यही है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। हर गांव, हर कस्बा और हर नगर में हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।विधायक श्री साहू ने यह भी कहा कि आने वाले समय में हर जरूरतमंद परिवार को अपना पक्का घर मिले, इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तत्परता से काम करें। उन्होंने नगर पंचायत की टीम को भी बेहतर कार्यों के लिए बधाई दी।
आनंदगांव से निकली भव्य कांवड़ यात्रा: सोमनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ को अर्पित किया गया पवित्र जल
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा आज का दिन नगर पालिका बेमेतरा के लिए गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 102 परिवारों को पक्के घर के सपने की ओर एक सशक्त कदम मिला है। यह सिर्फ एक योजना का वितरण नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा, आत्मसम्मान और स्थायित्व का उत्सव है।” उन्होंने कहा कि –हमारे सभी पार्षदगण बेहद सक्रिय हैं और जनसेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं। गर्मी के कठिन समय में उन्होंने अपने व्यक्तिगत संसाधनों से नगरवासियों को पेयजल संकट से राहत दिलाने का काम किया। यह नगर के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी और समर्पण को दर्शाता है।” हम माननीय विधायक श्री दीपेश साहू जी के नेतृत्व में एक विकसित, सुसज्जित और आत्मनिर्भर बेमेतरा की परिकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। आज नालंदा परिसर, केन्द्रीय विद्यालय, पक्की सड़कें, नालियों से लेकर हर विकास योजना के पीछे यही संकल्प है — जनता का विश्वास और सेवा का उद्देश्य।”
कार्यक्रम के समापन अवसर पर नगर पालिका बेमेतरा कोमल सिँह ठाकुर ने मंच से आभार प्रदर्शन करते हुए कहा यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज क्षेत्रीय विधायक महोदय की उपस्थिति में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। हम सभी लाभार्थियों को बधाई देते हैं और आश्वस्त करते हैं कि नगर पंचायत की ओर से हर योजनागत कार्य में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरती जाएगी।”
कार्यक्रम मे पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा सभापति पंचू पंचू साहू, विकास तम्बोली नीतू कोठारी चांदनी रोशन दत्ता, शहर मण्डल अध्यक्ष युगल देवांगन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, पार्षद आकिब मलकानी, राजकुमार खाण्डे,निखिल साहू, लक्की साहू, सजनी यादव खिलेश्वरी शिव पाटिल सिमरन ताम्रकार दोहाई लाल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बेमेतरा, रोहित साहू, धर्मेद्र साहू कमलेश वर्मा गोपी देवांगन दिनानाथ साहू राजीव तम्बोली CMO – कोमल ठाकुर,इंजीनियर भोला राम पटेल ,सी एल टी सी हर्षित साहू,सर्वेयर- विनय , नारायण , हुलास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, अधिकारी एवं लाभार्थी परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष वर्मा द्वारा किया गया l