प्रधानमंत्री आवास योजना (प्लस 2.0) अन्तर्गत “मोर दुवार, साय सरकार महाभियान” के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा प्रारंभ
बेमेतरा: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत चलाए जा रहे प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा – “मोर दुवार, साय सरकार महाभियान” के तहत ग्राम पंचायत आनंदगाँव में विशेष आयोजन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद माननीय श्री विजय बघेल (@vijaybaghelcg) जी का आगमन हुआ, जिससे ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया।
सांसद ने किया स्वयं दो घरों का सर्वेक्षण
कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री विजय बघेल ने खुद दो लाभार्थियों के घर जाकर सर्वेक्षण किया और योजना की जमीनी हकीकत को परखा। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और यह सुनिश्चित किया कि कोई भी पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 से वंचित न रहे।
ग्राम आनंदगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न
ग्रामवासियों को दिए स्पष्ट निर्देश
माननीय सांसद ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र परिवारों का त्वरित सर्वेक्षण किया जाए और उन्हें योजना का लाभ शीघ्र मिले। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य हर गरीब परिवार को सम्मानजनक आवास प्रदान करना है।
“मोर दुवार, साय सरकार” अभियान से जुड़ी जागरूकता
इस महाभियान के माध्यम से सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र नागरिक तक योजनाओं की पहुंच हो। प्लस 2.0 सर्वेक्षण के तहत जिन लोगों को पूर्व में योजना का लाभ नहीं मिल पाया था, अब उन्हें दोबारा सूचीबद्ध कर लाभ दिया जाएगा।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
आनंदगाँव के ग्रामीणों ने सांसद के आगमन पर खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री आवास योजना को एक “आशा की किरण” बताया। कई ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब उन्हें भी पक्का मकान मिलेगा।
📌 विशेष जानकारी:
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का उद्देश्य 2022 तक सभी के लिए आवास उपलब्ध कराना है। प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष रूप से उन वंचित परिवारों को लक्षित करता है जो पहले किसी कारणवश योजना से बाहर रह गए थे।