प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरका में विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का किया गया शुभारंभ
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ 7049682903
बेमेतरा:प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरका में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े के निर्देशानुसार विश्व ग्लाकोमा (कांचबिंद) सप्ताह का शुभारंभ किया गया है | नेत्र सहायक अधिकारी लवकुश पटेल ने जानकारी दिया कि यह कार्यक्रम प्रति वर्ष मार्च माह के दूसरे सप्ताह में मनाया जाता है | इस वर्ष दिनांक 09 मार्च से 15 मार्च 2025 तक मनाया जाना है, जिसमें 40वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को वर्ष में एक बार अपनी आँखों की जाँच अवश्य कराना चाहिए | ग्लाकोमा आँख की बहुत गंभीर बीमारी है यह सामान्यतः पता नहीं चलता आँख के जाँच कराने से ही पता चलता है इसमें आँख के अंदर का दबाव बढ़ जाता है जिसके कारण आँख की रोशनी धीरे धीरे कम होने लगती है जो वापिस नहीं आ सकती समय रहते पता चलने से आँख की बांकी रोशनी को बचाई जा सकती है | ग्लाकोमा का लक्षण आँखों की नजर धीरे धीरे कमजोर होना, चश्मे का नम्बर में जल्दी जल्दी बढ़ना सिर या आँख में दर्द होना पेरीफेरल विज़न में कमी होना आदि, जिसमें नेत्र सहायक अधिकारी लवकुश पटेल सहायक चिकित्सा अधिकारी तृप्ति दुबे, रेशमी बंजारे, रागनी टंडन, रजनी भारती देवेन्द्र घृतलहरे, अमन जैन, अंजलि राजपूत, लीला चंदेल, दिनेश्वरी साहू सभी स्टॉप उपस्थित थे |