- थाना खम्हरिया के अलग – अलग दो प्रकरणों में जिला बेमेतरा, खम्हरिया पुलिस टीम की कार्यवाही
- एक राय होकर अश्लील गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का, लाठी, टंगिया, ईंट से मारपीट करने के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार
———————————-
दिनांक 09.07.2024 को प्रार्थी गजेन्द्र सिंह ऊर्फ राजू परिहार उम्र 52 साल साकिन नवागांवकला थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.07.2024 को बेजा कब्जा में घर बनाये हो कहकर हत्या करने की नियत से शत्रुहन साहू एवं अन्य आरोपियों द्वारा एक राय होकर अश्लील गाली गुप्तार करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ, मुक्का, लाठी, टंगिया से मारपीट कर चोट पहुंचाने कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 296, 351(3),115(2), 324(4),191(2),190,109 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 09.07.2024 को प्रार्थी रामकिशोर साहू उम्र 38 साल साकिन नवागांवकला थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.07.2024 को कलेक्ट्रेट में हमारे विरूद्ध आवेदन दिये हो कहकर हत्या करने की नीयत से राजू सिंह एवं अन्य आरोपियों द्वारा एक राय होकर अश्लील गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ, मुक्का, लाठी, ईंट से मारपीट कर चोट पहुंचाने कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 296, 351(3),115(2),191(2),190,109 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खम्हरिया उप निरीक्षक राजकुमार साहू एवं थाना स्टॉफ को आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
उक्त दोनों प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी 1. शिवा यादव पिता विष्णु यादव उम्र 22 साल 2. शत्रुहन साहू पिता प्रेमलाल साहू उम्र 52 साल 3. धर्मेन्द्र सिंह परिहार पिता रामकुमार सिंह परिहार उम्र 40 साल 4. निखिल वर्मा पिता मन्नुलाल वर्मा उम्र 19 साल सभी साकिनान नवागांवकला थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 28.09.2024 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, सउनि भगवान दास गंधर्व, आरक्षक गौकरण मंडावी, मुकेश चंद्रवंशी, बलदेव निषाद, लोकेश्वर साहू, दीपक ठाकुर एवं अन्य स्टाफ का अहम भुमिका रही।