spot_imgspot_imgspot_img

PM मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले – डेमोग्राफी और डेमोक्रेसी हैं भारत की सबसे बड़ी ताकत

Date:

PM मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले – डेमोग्राफी और डेमोक्रेसी हैं भारत की सबसे बड़ी ताकत

रायपुर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को एक बार फिर बड़ी सौगात दी है। रोजगार मेले के माध्यम से 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पास दो सबसे बड़ी ताकतें हैं – डेमोग्राफी (जनसंख्या) और डेमोक्रेसी (लोकतंत्र)

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज 51 हज़ार से अधिक युवाओं को भारत सरकार की स्थायी नौकरियों में नियुक्त किया गया है। ऐसे रोजगार मेलों के जरिए अब तक लाखों युवाओं को रोजगार दिया गया है। अब ये युवा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि स्टार्टअप, इनोवेशन और रिसर्च का जो इकोसिस्टम भारत में तैयार हुआ है, उसने युवाओं की क्षमता को और अधिक निखारा है। सरकार का जोर अब निजी क्षेत्र में भी रोजगार के नए अवसर बनाने पर है।

18-33 साल वालों के लिए सुनहरा मौका! रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड 1 और 3 की बंपर भर्ती

हाल ही में केंद्र सरकार ने Employment Linked Incentive Scheme को मंजूरी दी है, जिससे निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी इजाफा होगा। पीएम मोदी ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भारत की “बहुत बड़ी ताकत” बताते हुए कहा कि इस साल के बजट में मिशन मैन्युफैक्चरिंग के तहत रोजगार बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं लाई गई हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related