दर्दनाक: सोते समय सांप ने डसा युवती और किशोर को, इलाज से पहले ही दोनों ने तोड़ा दम
अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में सर्पदंश की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला अंबिकापुर के पटपरिया इलाके से सामने आया है, जहां बुधवार देर रात ज़मीन पर सो रहे एक 18 वर्षीय युवती और 17 वर्षीय किशोर को जहरीले सांप ने डस लिया। दर्द की शिकायत के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही दोनों की मौत हो गई।
जमीन पर सो रहे थे, आधी रात में शुरू हुआ दर्द
मृतकों की पहचान मनिता कोरवा (18) और सुनील कोरवा (17) के रूप में हुई है। दोनों मैनपाट के ग्राम परपटिया के निवासी थे और अंबिकापुर में मजदूरी करने आए थे। वे पिछले तीन माह से पटपरिया क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे। बुधवार को काम से लौटकर चारों साथियों ने खाना खाया और जमीन पर बिस्तर लगाकर सो गए।
रात करीब 12 बजे, मनिता ने पेट और सीने में तेज दर्द की शिकायत की। साथी मजदूरों ने संजीवनी 108 एंबुलेंस को कॉल किया और उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि करीब 2 बजे सुनील कोरवा को भी शरीर में तेज दर्द होने लगा।
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
दोनों को संजीवनी एंबुलेंस के ज़रिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक, दोनों की मौत सांप के ज़हरीले डसने से हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
मई से अब तक 20 लोगों की मौत
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, मई 2024 से अब तक सरगुजा संभाग में सर्पदंश से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। बरसात के मौसम की शुरुआत के साथ ही सांपों की सक्रियता बढ़ जाती है, जिससे ग्रामीण और मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित होता है।
ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं को नहीं! पुरुष भी हो सकते हैं शिकार… नजरअंदाज न करें ये 5 चेतावनी संकेत
सतर्कता ही सुरक्षा
विशेषज्ञों का मानना है कि बरसात के मौसम में जमीन पर सोने से बचना, प्राकृतिक स्थानों पर अलर्ट रहना और समय पर चिकित्सा लेना सर्पदंश से बचाव के लिए बेहद ज़रूरी है।