महासमुंद में तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइककी ट्रक से टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाइवे-53 पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तुमगांव थाना क्षेत्र के शेरे पंजाब होटल के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सामने चल रहे ट्रक के पीछे जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाइक और ट्रक दोनों ही घोड़ारी से तुमगांव की ओर आ रहे थे। इसी दौरान स्पीड में दौड़ रही बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा टकराई। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन दोनों युवकों के आरंग क्षेत्र के निवासी होने की आशंका जताई जा रही है।
https://gossipbharat.com/index.php/chhattisgarh-kharora-in-16-years/
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश जारी है। हादसे के बाद से इलाके में शोक का माहौल है। यह दुर्घटना एक बार फिर सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करती है।