spot_imgspot_imgspot_img

बलरामपुर जिले में दर्दनाक हादसा: मायके से लौट रही महिला अपने दो वर्षीय बेटे के साथ नाले में बही, दोनों के शव 1 किलोमीटर दूर मिले

Date:

बलरामपुर जिले में दर्दनाक हादसा:: मायके से लौट रही महिला अपने दो वर्षीय बेटे के साथ नाले में बही, दोनों के शव 1 किलोमीटर दूर मिले

अंबिकापुर/बलरामपुर-रामानुजगंज। जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मायके से ससुराल लौट रही एक महिला अपने मासूम बेटे को गोद में लिए हुए नाले को पार करने की कोशिश कर रही थी, तभी तेज बहाव में बह गई। मंगलवार सुबह दोनों के शव घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर बरामद किए गए।

घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव की है। यहां की रहने वाली पहाड़ी कोरवा समाज की 20 वर्षीय महिला रजनी, पत्नी विशुन, सोमवार शाम करीब 6:30 बजे अपने मायके ग्राम रकैया से पैदल आमगांव लौट रही थी। उसकी गोद में उसका दो वर्षीय पुत्र आनंद भी था। रास्ते में पडऩे वाला बढ़नीझरिया नाला उफान पर था, जिसे पार करते समय मां-बेटा तेज बहाव में बह गए।

रातभर महिला के नहीं लौटने पर परिजन उनकी तलाश करते रहे। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शव नाले में लगभग एक किलोमीटर दूर पड़े हुए देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची शंकरगढ़ पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया।

घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

BREAKING: 11 साल की बेटी से दुष्कर्म की कोशिश, सौतेले पिता पर POCSO एक्ट में मामला दर्ज

क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर

बताया जा रहा है कि सरगुजा संभाग में बीते चार दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे सभी नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश के चलते बलरामपुर जिले में नदियों और नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

इसी इलाके में सोमवार को ही मछली पकड़ने गया एक युवक भी बह गया था, जिसकी मौत हो गई थी।

सावधानी बरतने की अपील: प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान उफनते नालों और नदियों को पार करने से बचें और सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related