छत्तीसगढ़ में बनेगा एक और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुर्ग में बीसीसीआई को लीज पर मिली जमीन
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दुर्ग जिले में स्थित पुराने रविशंकर स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने इस स्टेडियम और आसपास की 22 एकड़ जमीन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 33 साल की लीज पर देने की अनुमति दे दी है।
पुराना स्टेडियम होगा नया रूप में तब्दील
करीब 45 साल पुराना रविशंकर स्टेडियम अब खस्ताहाल और अनुपयोगी हो चुका है। बीसीसीआई यहां पुराने व जर्जर ढांचों को हटाकर नया इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का क्रिकेट स्टेडियम बनाएगा। यह स्टेडियम बीसीसीआई की निगरानी में बनेगा और इसकी सभी सुविधाएं आधुनिक होंगी।
राजधानी की निर्भरता होगी खत्म
फिलहाल राज्य में केवल रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम ही अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैचों की मेजबानी करता है, जिसका संचालन राज्य सरकार के अधीन है। लेकिन दुर्ग में बीसीसीआई द्वारा अपना स्टेडियम बनाने से बोर्ड को सीधा नियंत्रण मिलेगा और रायपुर पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।
सीएम और बीसीसीआई उपाध्यक्ष की मुलाकात
कुछ दिनों पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर स्टेडियम के हस्तांतरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव पर सहमति देते हुए निर्देश जारी कर दिए हैं।
विधायक और जिला समिति की पहल
दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव की पहल पर जिला क्रीड़ागण समिति ने स्टेडियम को 33 साल की लीज पर बीसीसीआई को देने का फैसला लिया। इसके बाद एक्सपर्ट टीम ने स्टेडियम और प्रस्तावित क्षेत्र का निरीक्षण भी कर लिया है।
फुटबॉल, बास्केटबॉल सहित अन्य खेलों की भी मिलेंगी सुविधाएं
भविष्य में बनने वाले इस आधुनिक स्टेडियम परिसर में क्रिकेट के साथ-साथ बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हॉस्टल, प्रवेश द्वार, अभ्यास क्षेत्र और अन्य खेल सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इसका लाभ जिले के युवा खिलाड़ियों को मिलेगा।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
कलेक्टर ने आवश्यक फाइल शासन को भेज दी है और सारी प्रशासनिक औपचारिकताओं के पूरा होते ही स्टेडियम निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सकता है।