त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: सरपंच प्रत्याशी के पति को शराब के साथ पकड़ा, दो आरोपियों पर मामला दर्ज
आरंग: छत्तीसगढ़ के आरंग क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने देर रात सरपंच प्रत्याशी के पति डोमन निषाद और बालाराम निषाद को दो पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ लिया, जिसके बाद गांव में हंगामा मच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और दोनों आरोपियों को थाने ले गई, जहां उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
शराब बांटने की कोशिश नाकाम
जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव से पहले कुरुद गांव में रसौटा की सरपंच प्रत्याशी के पति डोमन निषाद अवैध रूप से शराब बांटने के लिए लाया था। ग्रामीणों ने उसे बालाराम निषाद के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों जिस कार से आए थे, उसमें दो पेटी शराब बरामद हुई।
जिला पंचायत प्रत्याशी के पति पर भी आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि डोमन निषाद, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 की प्रत्याशी दुर्गा साहू के पति परस साहू का सहयोगी है और शराब परस साहू के घर से लाई गई थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने परस साहू की गिरफ्तारी की मांग की।
डोंगरगढ़ में कांग्रेस के विजय जुलूस के दौरान हिंसा, भाजपा नेता का घर क्षतिग्रस्त
पुलिस ने संभाला मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।