NTPC सीपत प्लांट में बड़ा हादसा: मेंटेनेंस के दौरान प्लेटफॉर्म गिरा, 2 मजदूरों की मौत, 60 के दबे होने की आशंका
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले स्थित NTPC सीपत प्लांट में बुधवार को एक बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। यूनिट-5 में एनुअल मेंटेनेंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया, जिससे उस पर काम कर रहे कई मजदूर नीचे गिर गए। हादसे में अब तक 2 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 60 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना में 7 मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, NTPC प्रबंधन ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूनिट-5 में वार्षिक मरम्मत (एनुअल मेंटेनेंस) का कार्य चल रहा था। उसी दौरान यह हादसा घटित हुआ। हादसे के तुरंत बाद सीपत थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
स्कूल से लौटते समय दिखा झूला, दीवार पर चढ़ा बच्चा और हो गया दर्दनाक हादसा
घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है और प्रशासन की निगरानी में राहत कार्य जारी है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ के किसी पावर प्लांट में इस तरह का हादसा हुआ हो। इससे पहले भी सरगांव में चिमनी गिरने से बड़ा हादसा हुआ था।