छात्रावास अधीक्षकों की नई पदस्थापना जल्द, 14 जुलाई को होगी संभाग स्तरीय काउंसलिंग
दुर्ग: दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों में छात्रावास अधीक्षकों की नई पदस्थापना प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है। वर्ष 2022-23 और 2025 में पदोन्नत अधीक्षकों की संभाग स्तरीय काउंसलिंग के जरिए पदस्थापना की जाएगी।
संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर ने दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के कलेक्टरों को पत्र जारी कर यह निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिलों से रिक्त पदों और अधीक्षकों की जानकारी लेकर वरिष्ठता सूची और रिक्त पदों की सूची तैयार कर ली गई है।
इंडियन नेवी भर्ती 2025: ग्रुप ‘B’ और ‘C’ के 1110 पदों पर होगी सीधी भर्ती, 18 जुलाई तक करें आवेदन
यह सूची जिले की वेबसाइट और संबंधित कार्यालयों में प्रकाशित की जा चुकी है। इच्छुक अधिकारी 11 जुलाई 2025 शाम 5:30 बजे तक अपने दावा-आपत्ति दस्तावेज जमा कर सकते हैं। इसके बाद कोई दावा स्वीकार नहीं होगा।
संभाग स्तरीय काउंसलिंग की तिथि 14 जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे तय की गई है। यह प्रक्रिया उद्योग भवन दुर्ग के सभा कक्ष में संपन्न होगी।