300 करोड़ घोटाले में नया मोड़! युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी चर्चित तांत्रिक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव से जुड़े करोड़ों की ठगी मामले में हुई है।
गौरतलब है कि केके श्रीवास्तव को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोप है कि केके ने करोड़ों की ठगी की है, जिसकी जांच में 300 करोड़ रुपये के लेन-देन और संपत्तियों की जानकारी सामने आई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशीष शिंदे ने केके श्रीवास्तव को फरार कराने और उसके पैसों को ठिकाने लगाने में मदद की थी। पूछताछ के दौरान केके ने कई बार शिंदे का नाम लिया था।
रावतपुरा यूनिवर्सिटी का नया घोटाला! छात्रों से वसूली गई तय सीमा से ज्यादा फीस
अब पुलिस आशीष शिंदे को कोर्ट में पेश करेगी और पूछताछ के लिए रिमांड की मांग कर सकती है। यह गिरफ्तारी प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाली है, क्योंकि मामला पूर्व सीएम से जुड़े लोगों तक पहुंच गया है।