सरकारी अस्पताल की लापरवाही से गई मासूम की जान, नर्स ने निजी क्लीनिक भेजा, देर होने से हुई मौत
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर सिविल अस्पताल में इलाज में लापरवाही के चलते एक 7 साल के मासूम की जान चली गई। घटना रविवार देर शाम की है। सांप काटने के बाद बच्चे को तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया था, लेकिन वहां न डॉक्टर मौजूद थे और न ही इमरजेंसी सेवा चालू थी।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की एक नर्स ने इलाज की जगह बच्चे को 102 एंबुलेंस से एक निजी क्लीनिक भेज दिया, जो वहीं के सरकारी चिकित्सा अधिकारी अनिल सिंह का बताया जा रहा है। जब निजी क्लीनिक में डॉक्टर को पता चला कि मामला सर्पदंश का है, तो उन्होंने फिर से बच्चे को सिविल अस्पताल भेज दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बच्चे की हालत गंभीर हो चुकी थी। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।
गाँव को तंत्र-मंत्र से बचाने वाला त्योहार! क्यों खास होता है सवनाही तिहार? देखें सवनाही तिहार की झलक
बच्चा पंडो जनजाति से था, जो छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजातियों में गिनी जाती है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।