बेरला न्यूज़.अंतर्राष्ट्रीय मयूर दिवस के उपलक्ष पर बेमेतरा जिला के हाई स्कूल भरदा के बाल केबिनेट तथा इको क्लब के सदस्य और पर्यावरण संरक्षण समिति प्रथम के सदस्यों ने नंदनवन जंगल सफारी मैं प्रकृति दर्शन कार्यक्रम के तहत सफारी और जू का भ्रमण किया।
इस दौरान जंगल सफारी शिक्षा समन्वयक उपेंद्र साहू के मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागी छात्राओं को वन्य प्राणी और पक्षी संरक्षण ,तितलियों प्रजातियों तथा औषधि पौधों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान हाई स्कूल के इको क्लब प्रभारी व्याख्याता विकेश कुमार यादव भी सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में निशु पटेल, भूमिका निषाद, ईशा यदु, प्रतिभा यादव, वंदना , कोनिका वर्मा , दुर्गा ने नेचर एंड अस नामक कार्यपुस्तिका के ओरियंटेशन कार्यक्रम में भाग लिया।
बेमेतरा: विधायक दीपेश साहू ने कबड्डी प्रतियोगिता में की शिरकत
प्रकृति दर्शन कार्यक्रम में शामिल छात्राओं को सरपंच नीलिमा सिंह राजपूत , प्राचार्य संतोष कुमार परगनिहा , शाला विकास एवं रबंधन समिति अध्यक्ष ताकेश्वर निषाद ने बधाई दी है ।
अंतर्राष्ट्रीय मयूर दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय स्तर पर भी ड्राइंग पेंटिंग, मॉडल निर्माण, रंगोली आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें राष्ट्रीय पक्षी मयूर के संदर्भ में प्रभारी शिक्षक विकेश कुमार के द्वारा बहुत सारी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई तथा छात्रों को शपथ दिलाया गया ।