spot_imgspot_imgspot_img

छत्तीसगढ़: नेशनल स्काउट गाइड जम्बूरी 2025, विश्व की 125 देशों की टीमें लेंगी हिस्सा, सात दिनों तक छत्तीसगढ़ में होगा आयोजन

Date:

Raipur. छत्तीसगढ़ में 19वीं स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन साल 2025 में होगा. इस आयोजन को लेकर प्रदेश में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमन्त्री विष्णुदेव साय की तरफ से इस आयोजन को लेकर मंजूरी दे दी गई है. देश के 35 हजार से ज्यादा स्काउट एंड गाइड और दुनिया की 125 देशों के स्काउट एंड गाइड की टीमें इसमें शामिल होंगी. इस बात की जानकारी रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने Raipur प्रेस क्‍लब में पत्रकारवार्ता लेकर दी.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, स्काउट गाइड जंबूरी से छत्तीसगढ़ की अलग पहचान बनेगी. यहां की संस्कृति,विचार, व्यवहार और फूड्स इसकी जानकारी लोगों को मिलेगी. इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के नए बच्चे और नौजवान स्काउट गाइड में आएंगे. जिससे उनमें सेवा, सुरक्षा, सहयोग और राष्ट्रीयता की भावना पैदा होगी. यह जम्बूरी हम सबके लिए उपयोगी साबित होगा.

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन सात दिनों तक होगा. यह पूरा कार्यक्रम 9 से दस दिनों का होगा. इसके राष्ट्रीय संरक्षक राष्ट्रपति होते हैं. प्रदेश के संरक्षक मुख्यमंत्री और राज्यपाल होते हैं. साल 2002 में छत्तीसगढ़ में जम्बूरी हुई थी.22-23 साल बाद फिर से छत्तीसगढ़ को यह अवसर मिला है, जिसकी राज्य सरकार ने सहमति दे दी है.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, इसमें गर्ल्स जंबूरी के साथ-साथ एक ट्राइबल जम्बूरी होगी, जिसमें 25 फीसदी बच्चे देश भर से ट्राइबल के आएंगे. छ. ग. के बच्चे भी शामिल होंगे. ट्राइबल कल्चर का भी आदान-प्रदान होगा. लोगों में मित्रता बढ़ेगी. एक दूसरे के सहयोग के लिए काम ह.

क्या है शब्द जंबुरी का अर्थ
  • जंबोरी एक बड़ी सभा होती है, जैसे कि किसी राजनीतिक पार्टी या खेल लीग की टीमों की सभा. इसमें अक्सर भाषण और मनोरंजन का कार्यक्रम होता है. 
  • जंबोरी का मतलब बॉय स्काउट्स या गर्ल स्काउट्स के सदस्यों का एक बड़ा जमावड़ा भी होता है. यह आमतौर पर राष्ट्रव्यापी या अंतरराष्ट्रीय स्तर का होता है. 
  • जंबोरी का मतलब मनोरंजन का एक लंबा मिश्रित कार्यक्रम भी होता है. 
  • जंबोरी शब्द का मतलब समारोह, रैली, उत्सव, जश्न, जमावड़ा, दावत, और रंगरेली भी होता है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ की 3 दिसंबर 2024 की शीर्ष 5 खबरें

छत्तीसगढ़ की आज, 3 दिसंबर 2024 की शीर्ष 5...

बेमेतरा: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने युवाओं को पढ़ाया और दिया करियर गाइडेंस

कलेक्टर शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे...

सफलता की मिसाल: विधायक दीपेश साहू ने लोक सेवा आयोग चयनित मोनिका वर्मा को दी बधाई

सुरहोली. बेमेतरा विधायक दीपेश साहू आज लोक सेवा आयोग...