नर्मदा का रौद्र रूप! भारी बारिश से उफान पर नदी, डूबे पुल, अलर्ट जारी
जबलपुर| मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर है। जबलपुर में बरगी डैम के 17 गेट खोले जाने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। नर्मदापुरम और जबलपुर के निचले इलाकों में जलभराव और खतरे की स्थिति बन गई है। जिला प्रशासन ने अलर्ट मोड पर आकर जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
3 दिन से लगातार बारिश, प्रशासन सतर्क
नर्मदापुरम जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़कर सेठानी घाट पर 958 फीट तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से केवल 6 फीट नीचे है। हालात को देखते हुए तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बरगी डैम के 17 गेट खोले गए
जबलपुर स्थित बरगी बांध में जलस्तर बढ़ने से 22 में से 17 गेट खोल दिए गए हैं। इसके चलते 1578 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नर्मदा नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी के कारण जबलपुर और नरसिंहपुर को जोड़ने वाला झांसी घाट पुल जलमग्न हो गया है। इससे आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
बाढ़ का कहर! असम के तीन जिलों में गंभीर स्थिति, देशभर में 19 नदियां उफान पर
प्रशासन की तैयारियां तेज
जिला प्रशासन द्वारा निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। SDRF और राहत दलों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। वहीं, स्कूल और अन्य संस्थानों को जरूरत के अनुसार बंद करने पर विचार किया जा रहा है।