अज्ञात लोगो ने झाराघाटी में माइंस के ट्रक में की आगजनी ,
नारायणपुर :- बीते रात्रि 9:15 बजे लगभग झाराघाटी में खराब एक ट्रक CG04 NF 4359 को अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दिया है, ट्रक कल शाम 4 बजे से झाराघाटी में खराब थी । एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम मौके पर छानबीन कर रही है।
विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी। वही इस घटना को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिए जाने की आशंका की जा रही है।