बेरोजगार युवाओं ने रावघाट खदान में रोजगार हेतु प्रशिक्षण भेजने बीएसपी को ज्ञापन सौंपकर किया ध्यानाकर्षण
नारायणपुर :- ग्राम पंचायत खोड़गांव अंतर्गत बेरोजगार युवाओं ने रावघाट खदान में रोजगार हेतु प्रशिक्षण देने की मांग को लेकर शनिवार को मुख्य प्रबंधन भिलाई इस्पात संयंत्र रावघाट खदान के नाम ज्ञापन सौंपकर ध्यानाकर्षण किया है।
ज्ञापन में उल्लेख है कि ग्राम पंचायत खोडगांव अन्तर्गत विगत 02 वर्षों से अंजरेल माइंस में लौह अयस्क का परिवहन कार्य प्रारंभ किया गया है। माइंस प्रारंभ होने के पूर्व भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के अधिकारियों द्वारा 900 व्यक्तियों को रोजगार देने की बात कही गई थी। किन्तु ग्राम पंचायत खोड़गांव अन्तर्गत कुल 71 लोगों को ही प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार प्रदान किया गया है। जो अत्यंत खेदजनक है। वर्तमान में अंजरेल माईन्स से खेतों में उतरने वाली लाल पानी धूल- युक्त हवा अन्य विभिन्न समस्याओं से हम ग्रामवासियों को सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत खोड़गांव अंतर्गत शेष बेरोजगारों को प्रशिक्षण भेजने की कार्यवाही कर शेष ग्रामीणजनों को रोजगार प्रदान करने की बात कही है। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगार युवक उपस्थित थे।