spot_imgspot_imgspot_img

रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में हर्षोल्लास के साथ सेल खेल मेला का हुआ समापन

Date:

रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में हर्षोल्लास के साथ सेल खेल मेला का हुआ समापन

नारायणपुर :- रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर और भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई के तत्त्वावधान में सेल खेल मेला 2024-25 का समापन श्रीमत स्वामी सर्वलोकानन्द, सचिव रामकृष्ण मिशन, नई दिल्ली के करकमलों द्वारा उनके मुख्य आतिथ्य में 27 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को सुबह 10 बजे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्षता स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री उत्पल दत्त, सीजीएम (सी एस आर तथा टी एस डी) भिलाई इस्पात संयंत्र, सीजीएम श्री मनोज कुमार, जीएम श्री विजय शर्मा, श्री सुशील कामडे, सी एस आर , श्री रूपसाय सलाम, अध्यक्ष, जिला भारतीय जनता पार्टी नारायणपुर, श्री बृजमोहन देवांगन, श्री नरेन्द्र मेश्राम, अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति नारायणपुर, स्वामी अनुभवानंद, सह-सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, स्वामी मुक्त्यानन्द, स्वामी प्रेमदानन्द एवं ब्रह्मचारिगण उपस्थित थे । साथ ही आश्रम के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें, अन्य कर्मचारिवृन्द, 1500 बच्चें जो इस खेल मेला में शामिल हुए हैं तथा आश्रम में अध्ययनरत करीब 1000 बच्चे कुल मिलाकर लगभग 2500 बच्चे और बड़े इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्वामी कृष्णामृतानन्द, प्राचार्य, विवेकानंद विद्यापीठ ने किया।

 

मुख्य अतिथि स्वामी सर्वलोकानन्द जी ने अपने भाषण में कहा, “आत्मविश्वास के द्वारा कोई भी मनुष्य कुछ भी प्राप्त कर सकता है। इसलिए बच्चों कभी भी अपने आप को छोटा मत समझो। तुम अगर आत्मविश्वास के साथ कुछ करने का ठान लो तो तुम सफल होंगे।” विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री उत्पल दत्ता ने कहा रामकृष्ण मिशन में भव्य आयोजन इसी तरह होता रहे जिसके लिए भिलाई इस्पात संयंत्र आगे भी इसी प्रकार सहयोग करता रहेगा।

रविवार सुबह 6.30 बजे खो खो बालक वर्ग का फाइनल मैच रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर विरुद्ध विद्यामंदिर कुंदला खेला गया जिसमे रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के बालक विजेता रहे। फुटबॉल फाइनल मैच सुबह 7.15 बजे रामकृष्ण मिशन विरुद्ध शा उ मा विद्यालय, बिंजली खेला गया जिसमें रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के बालकों ने 7-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वॉलीबाल बालकों में रामकृष्ण मिशन नारायणपुर विजेता रही और शा उ मा विद्यालय ओरछा उपविजेता। खो खो बालिकाओं के फाइनल में माँ सारदा विद्यामंदिर ओरछा ने रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के बालिकाओं को हराकर विजेता रही।

वॉलीबॉल बालिकाओं में फाइनल मुकाबले में कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सुलेंगा विजेता रही और रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर उपविजेता।

एथेलेटिक्स बालकों में ओवर ऑल चैंपियन रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर एवं रनर विद्यामन्दिर कुंदला।

बालिकाओं में ओवर ऑल चैंपियन रही माँ सारदा विद्यामंदिर ओरछा और रनर रही रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर। बैडमिंटन बालक में आत्मानंद शासकीय विद्यालय छोटेडोंगर को हराकर रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर विजेता रही।

मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा सभी विजेता टीम के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के साथ मेडल पहनाकर ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के समस्त खेल अधिकारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने ये चार दिन मैदान में खड़े रहकर ये प्रतियोगिता सम्पन्न कराया। इसके अलावा पत्रकार बंधुओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के वरिष्ठ शिक्षक श्री घनश्याम दास साहू ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related