राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी में मणिपुर ने ओडिशा को और तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को हराया
नारायणपुर :- राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में दिनांक 14 दिसंबर सुबह पहला मणिपुर और ओडिशा के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में प्रथम हाफ में दोनों ओर से कोई गोल नही हुआ। द्वितीय हाफ में 58वे मिनट पर मणिपुर के हेमन सिल्की देवी ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिलायी। खेल के 78वे मिनट पर लैसराम बिबिचा देवी ने दूसरा गोल कर जीत सुनिश्चित किया। हेमन सिल्की देवी को प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया। मणिपुर लगातार दो मैच जीत कर पॉइंट टेबल के टॉप पर बने हुए हैं। आपको बता दें कि मणिपुर टीम पिछले साल चैंपियन रही। अब तक मणिपुर 22 बार चैंपियन रही हैं और इस बार भी चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ओडिशा अब तक के तीन मैच में दो जीते और एक हार गए।
इस दिन महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच दूसरा मैच खेला गया। जिसमें प्रथम हाफ में मैच के शुरू होते ही 3 मिनट में महाराष्ट्र के ओर से सुमैया शेख ने एक गोल कर स्कोर 1-0 से आगे खेलने लगे और हाफ टाइम तक और कोई गोल नही हो पाया। मैच के द्वितीय हाफ में तमिलनाडु टीम पलटवार करते हुए एक के बाद एक करके 4 गोल किया और 4-1 से जीत कर 3 पॉइंट अपने खाते में जोड़ने में सफल रही।
द्वितीय हाफ में तमिलनाडु के संधिया रंगनाथन ने 59वे मिनट पर एक गोल कर स्कोर 1-1 बराबरी पर ला दिया और उसके बाद तमिलनाडु टीम के कप्तान कार्तिका अंगमुथू जर्सी नम्बर 30 ने 69, 72 और 88 मिनट पर हैट्रिक गोल कर टीम को जीत दिलायी। कार्तिका अंगमुथू को प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।