spot_imgspot_imgspot_img

Narayanpur : आर एन ध्रुव के अजजा शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के लगातार तीसरी बार प्रांताध्यक्ष निर्वाचित होने पर नारायणपुर जिला ने बधाई दी 

Date:

आर एन ध्रुव के अजजा शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के लगातार तीसरी बार प्रांताध्यक्ष निर्वाचित होने पर नारायणपुर जिला ने बधाई दी 

नारायणपुर :- अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन हेतु बूढ़ादेव ठाना बंजारी, नया रायपुर में 20 अक्टूबर 2024 को आम सभा हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव द्वारा पिछले कार्यकाल के अनुभव को साझा किये। पूर्व महासचिव मोहनलाल कोमरे द्वारा संघ के उपलब्धियां को बताया। पूर्व कोषाध्यक्ष एन आर चंद्रवंशी द्वारा आय– व्यय प्रस्तुत किए। तत्पश्चात निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एल ध्रुव द्वारा प्रांताध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन फार्म भरवाया गया।

प्राप्त नामांकन फार्म के आधार पर निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला अध्यक्षों से आम सहमति बनाए जाने हेतु प्रत्याशियों की सूची सौंपी गई। उपस्थित सभी जिला अध्यक्षों ने आम सहमति बनाकर प्रांताध्यक्ष हेतु आर एन ध्रुव,प्रांतीय महासचिव हेतु एन आर चंद्रवंशी एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष हेतु ललित मोहन भगत का नाम लेकर आए। प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं महासचिव में इन दोनों नाम पर पर आम समिति बन गई और निर्विरोध चुने गए। प्रांताध्यक्ष के लिए मतदान हुआ जो देर रात तक चला और अंततः तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष के लिए आर एन ध्रुव को निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर निर्वाचित घोषित किए गए।

अजजा शासकीय सेवक विकास संघ जिला नारायणपुर के प्रतिनिधियों ने भी प्रांतीय चुनाव में बढ़- चढ़कर भाग लिया। नारायणपुर जिले से अध्यक्ष अशोक उसेंडी, उपाध्यक्ष संतुराम नुरेटी, महासचिव भागेश्वर पात्र , डॉ.दीपेश रावटे, कन्हैया उइके,अमरसिंह नाग,परदेशी पोटाई,सुंदर नाग, हेमलता नाग, धनेश्वरी नाग,मंगलू उसेंडी,सोमनाथ उसेंडी, रामसिंह कुमेटी,मानकेर उसेंडी, राजूराम पोटाई,चुम्मन सुधाकर एवं ब्लॉक इकाई ओरछा से विष्णु कर्मा,डिकेश ठाकुर, रूपसिंह उसेंडी,मन्नुराम वट्टी,कुम्माराम मुहन्दा,नोहरू उसेंडी,महेश उसेंडी,दिलीप मंडावी कुमाराम ध्रुव, रामाराम गोटा,बिज्जाराम गोटा और अन्य उपस्थित थे।कर्मठ,समाज के लिए समर्पित , मिलनसार एवं उर्जावान प्रांताध्यक्ष के रूप में आर.एन.ध्रुव के निर्वाचित होने पर नारायणपुर जिले के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों में हर्ष व्याप्त है । अनुभवी नेतृत्व क्षमता से निश्चित ही संगठन के कार्यों में तेजी आयेगी और संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई में संघ को बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा। इस अवसर पर सभी पूर्व प्रांतीय पदाधिकारी, विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष गण, ब्लॉक अध्यक्ष गण , सभी जिलों से आए हुए हजारो की तादाद में अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में फर्जीवाड़ा? नियमों को दरकिनार कर दी गई नियुक्ति!

छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में अयोग्यता का विवाद: रजिस्ट्रार...

शिवसेना,, रामनवमी शोभायात्रा 12 अप्रैल को राम मंदिर से प्रारंभ की जाएगी

शिवसेना,, रामनवमी शोभायात्रा 12 अप्रैल को राम मंदिर से...