नगरपालिका परिषद चुनाव हेतु वार्डों का किया गया सीट आरक्षण पांच वार्ड महिला हेतु आरक्षित
नारायणपुर :- छतीसगढ़ में नगर पालिका के वार्डों का आरक्षण आगामी चुनावों के लिए निर्धारित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगरपालिका परिषद नारायणपुर के वार्डों का आरक्षण की प्रक्रिया विहित अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बिपिन मांझी द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगर पालिका परिषद हेतु आगामी निर्वाचन के लिए बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान नारायणपुर नगरपालिका के सभी 15 वार्डों को आरक्षण तय किया गया है, जिसमें वार्ड क्रमांक 01 नयापारा में अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 02 डीएनके में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 03 तहसील पारा में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 04 बंगलापारा में अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 05 सिंगोड़ीतराई में अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 06 बाजारपारा में अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 07 बखरूपारा में अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 08 महावीर मंदिर में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 09 जगदीश मंदिर में अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 10 मुरियापारा में अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 11 आश्रम में अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 12 माड़िनदेवी में अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 13 कुम्हारपारा में अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 14 साकड़ीबेड़ा में अनुसूचित जनजाति (मुक्त) और वार्ड क्रमांक 15 डुमरतराई में अनुसूचित जनजाति (मुक्त) आरक्षण निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाड़, बृजमोहन देवांगन, गौतम एस गोलछा, नरेन्द्र मेश्राम, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, गौतम पाटिल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आषिश कोर्राम सहित वार्डों के पार्षद, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण और आमजन उपस्थित थे।
बता दे कि नगर पालिका के मौजूदा सीटिंग 5 पार्षदों के सीटों पर आरक्षण का सीधा असर पड़ रहा है। आरक्षण से कांग्रेस के मौजूदा 4 पार्षद व बीजेपी के 1 पार्षद की सीट हो रही प्रभावित Dnk वार्ड से कांग्रेस पार्षद अमित भद्र की सीट अब अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुई। तहसीलपारा वार्ड से कांग्रेस पार्षद विजय सलाम की सीट अब अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित,मुरिया पारा वार्ड से कांग्रेस पार्षद ममता सिंह राठौर की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित ,सिंगोड़ीतराई वार्ड से कांग्रेस पार्षद जयंती जैन की सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित ,महावीर मंदिर वार्ड से पार्षद रोशन गोलछा की सीट अनारक्षित महिला के लिए हुई आरक्षित,विभिन्न राजनीतिक दलों में टिकट बंटवारे को लेकर अब मंथन का दौर शुरू, बड़ा सवाल ये कि क्या प्रभावित हो रहे सीटिंग पार्षद करेंगे अन्य वार्ड का रुख या अपने पसंदीदा व्यक्ति को पार्षद बनाने में लगाएंगे दम।