बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली
नारायणपुर :- बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले और अत्याचार के विरोध में जिला मुख्यालय में गुरुवार को एक दिवसीय जन आक्रोश रैली निकाली गई।
सर्व हिंदू समाज के नागरिकों ने सनातन जागरण समिति के तत्वाधान में जयस्तम्भ चौक में सभा का आयोजन किया गया। जहां सनातनियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की। कहा हिंदुओं को बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है मंदिरों को तोड़ फोड़ की जा रही है उनकी आवाज उठाने के लिए हिंदू संगठन सड़कों पर उतरा है।
आक्रोश रैली शहर के जयस्तम्भ चौक से रवाना हुई इसमें बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग हाथों में तख्तियां लेकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट मार्ग में तहसीलदार को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हिन्दू समाज के लोग शामिल हुए।