डाॅ. दिब्येदु दास को मिला बेस्ट कृषि विज्ञान केन्द्र र्साइंटिस्ट अवार्ड 2025
नारायणपुर :- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 39वें स्थापना दिवस के अवसर 20 जनवरी से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर एवं राष्ट्रीय कृषि विकास सहकारी लिमिटेड, बरामूला (जम्मू-कश्मीर) के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए वैश्विक अनुसंधान पहल’’ विषय पर 20 से 22 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ‘‘कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए वैश्विक अनुसंधान पहल’’ तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के 21 राज्यों के 400 से अधिक कृषि वैज्ञानिक एवं शोधार्थी शामिल हुये। इस सम्मेलन में संबंधित विषयों पर वैज्ञानिकों तथा शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र तथा पोस्टर्स प्रस्तुत किये गये।
इसी के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र, नारायणपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. दिब्येदु दास के कार्यो की सराहना करते हुये इनको बेस्ट कृषि विज्ञान केन्द्र र्साइंटिस्ट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया साथ हि अतिथियों द्वारा डाॅ. एस. ससमल, डाॅ. दिब्येदु दास, डाॅ. सुरेश कुमार मरकाम एवं डाॅ. प्रेम शंकर तिवारी द्वारा लिखित ‘Fisheries And Aquaculture Development’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।