नारायणपुर :- दिनांक 21.9.2024 को शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर गरांजी नारायणपुर में जिला स्तरीय अंतर विद्यालयीन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉ• अखिल मंडल कृत्रिम दांत केंद्र आरती मेडिकल घड़ी चौक नारायणपुर के द्वारा किया गया। जिले से 10 विद्यालयों ने इसमें भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर एल•एल• धनेलिया , सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा सुखदेवे , केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर के प्राचार्य विवेक कुमार गुप्ता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंग्लापारा के प्राचार्य ए• के• स्वर्णकार उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर,द्वितीय स्थान शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंराजी एवं तृतीय स्थान शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर गरांजी ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागी एवं विजेता संस्था को आयोजक डॉ अखिल मंडल कृत्रिम दांत केंद्र आरती मेडिकल घड़ी चौक नारायणपुर से पुरस्कार के रूप में कप प्रदान किया गया।एवं सभी उपस्थित मुख्य अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट किया गया।