जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का रंगारंग प्रस्तुति के साथ संपन्न संभाग स्तरीय 5 दिसम्बर से जगदलपुर में आयोजित
नारायणपुर :- जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन 22 से 24 नवम्बर तक नारायणपुर मुख्यालय परेड ग्राउंड, क्रीड़ा परिसर मैदान, नारायणपुर में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ 22 नवंबर को परेड ग्रांउड मैदान में किया गया। कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशन में जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक अंगर्तत व्हालीबॉल, खो-खो, कबड्डी, फुटबाल, रस्साकसी, तीरंदाजी, कराटे, बैडमिंटन, एथलेटिक्स खेलों की प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग में 100मंी दौड़ (पुरूष) में प्रथम कमलू नुरेटी (टाहकाडोंड), द्वितीय जगदिश नेताम (नारायणपुर), तृतीय रामसिंह कोर्राम (तारागांव) रहें।
100मी. दौड़ (महिला) में प्रथम दुलारी मण्डावी (कुड़हारगॉव), द्वितीय – सुखमी दुग्गा (चिपरेल), तृतीय – पार्वती उइके (कुम्हली)। 200मी. दौड़ (पुरूष) प्रथम जगदिश नेताम (नारायणपुर), द्वितीय सूर्यनारायण सलाम (कोशलनार), तृतीय रामसिंह कोर्राम (तारागॉव), रहें। 200मी. दौड़ (महिला) प्रथम दुलारी मण्डावी (कुड़हारगॉव), द्वितीय पार्वती उइके (कुम्हली), तृतीय लक्ष्मती सलाम (कुरेंडा) प्राप्त किया। 400मी. दौड़ (पुरूष) प्रथम लक्ष्मण पोटाई (मुरनार), द्वितीय मंगलूराम (आलवर), तृतीय धनसिंह वड्डे (ओरछा)। लंबीकुद (पुरूष) प्रथम सूर्यनारायण (कोशलनार), द्वितीय हेमेन्द्र कुमार (माहका), तृतीय सुमीत पोटाई (तेरदूल)। लंबीकुद (महिला) प्रथम अंजली उइके (दुग्गाबेंगाल), द्वितीय शांती कचलाम (बेनुर), तृतीय सावित्री (ओरछा)। गोला फेंक (पुरूष) प्रथम मुखलू उसेण्डी (फरसबेड़ा), द्वितीय प्रकाश नेताम (नारायणपुर), तृतीय नीरज उसेण्डी (ओरछा)। गोला फेंक (महिला) प्रथम कमलेश्वरी पोटाई (मुंजमेटा), द्वितीय रोशनी उसेण्डी (आकाबेड़ा) तृतीय पूजा मण्डावी (नारायणपुर)। उंचीकुद (महिला) प्रथम अंजली उइके (दुग्गाबंेगाल), द्वितीय संदाय सलाम (नारायणपुर), तृतीय रोशनी उसेण्डी (आकाबेड़ा)। उंचीकुद (पुरूष) प्रथम हेमेन्द्र कुमेटी (नारायणपुर), द्वितीय चितरंजन कावड़े (नारायणपुर), तृतीय ललित कुमार (ओरछा)। रिले रेस 400मी. (पुरूष) प्रथम जगदीश, फुलधर, तरूण, राजेश, (नारायणपुर), द्वितीय रामसिंह, कमलु, मंगलू, लक्ष्मण। रिले रेस 400मी. (महिला) प्रथम दुलारी, सोमदयी, सुखमी, शांती (नारायणपुर), द्वितीय रैमती, धनबती, जयनी, मनीषा। बैडमिंटन एकल (पुरूष) प्रथम संदीप करंगा (नारायणपुर), द्वितीय मोहित भोयर (नारायणपुर), तृतीय संजय गोटा (ओरछा)। बैडमिंटन एकल (महिला) प्रथम सुश्री तुलसी रानी, द्वितीय सानिया कोर्राम, तृतीय गंगा मांझी। बैडमिंटन युगल (पुरूष) प्रथम कमल किशोर देहारी एवं डालेश्वर, द्वितीय संदीप करंगा एवं मोहित भोयर, तृतीय संजय एवं विकास। भाला फेंक (पुरूष) प्रथम सुखलू, द्वितीय आशिष पोटाई, तृतीय मनोज सलाम रहे। तीरंदाजी पुरूष प्रथम आशीष, द्वितीय नेकलेश दुग्गा, तृतीय विनोद कुमार रहें। तीरंदाजी महिला वर्ग में प्रथम देविका, द्वितीय हर्षिता रहें। खो-खो बालक वर्ग में प्रथम राकेश एवं साथी, द्वितीय धनसिंह एवं साथ ओरछा, तृतीय राजकुमार एवं साथी नारायणपुर रहें। महिला वर्ग में प्रथम अमृता गोटा एवं साथी पी.जी.कॅालेज नारायणपुर, द्वितीय जैनी जूर्री एवं टीम रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर रहें। रस्सकासी में प्रथम उमेश्वरी दुग्गा पालकी एवं टीम, ़िद्वतीय महेशबती एवं टीम ओरछा। व्हालीबॉल पुरूष वर्ग में विशोध कवाची एवं टीम नारायणपुर प्रथम, द्वितीय मनीराम उसेण्डी एवं टीम ओरछा रहें। व्हालीबॉल महिला वर्ग प्रथम देविका राणा एवं टीम, द्वितीय रेशमा सेनानि एवं टीम, नारायणपुर। कबड्डी पुरूष वर्ग प्रथम जयसिंह एवं टीम बोरावण्ड, द्वितीय मुकेश कश्यप एवं टीम कृषि कॉलेज नारायणपुर, कबड्डी महिला वर्ग प्रथम ममता सलाम एवं टीम कॉलेज नारायणपुर, द्वितीय कमली वड्डे एवं टीम ओरछा रहें। फुटबाल पुरूष वर्ग प्रथम कुबेर एवं साथी डीआरजी नारायणपुर, द्वितीय देवेन्द्र टेकाम एवं साथी नाराणपुर, तृतीय राकेश उसेण्डी एवं साथी ओरछा रहें।
इसी प्रकार 14 से 17 आयुवर्ग (जूनियर वर्ग) पुरूष वर्ग में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता जैसेः- 100 मी. दौड़ प्रथम बुधराम गोटा कुदला, द्वितीय बासु मण्डावी भाटपाल, तृतीय अर्जुन कुमेटी आर.के.एम रहे। बैडमिंटन सिंगल प्रथम निखिल देहारी एकलव्य छेरीबेड़ा, द्वितीय ज्ञानेन्द्र खाण्डे नारायणपुर, तृतीय निर्मल उसेण्डी रहे। बैडमिंटन डबल, ज्ञानेन्द्र खाण्डे, एवं आदित्य दिवाकर कुम्हारपारा, द्वितीय निर्मल उसेण्डी एवं सुखराम आलम, तृतीय इन्द्रजीत ठाकुर एवं सूरज पोटाई रहे। खो-खो प्रथम अरविन्द एवं साथी रामकृष्ण मिशन आश्रम नाराणपुर, द्वितीय गुड्डू राम वड्डे एवं साथी, तृतीय धनीराम एवं साथी ओरछा रहे। 200 मी दौड़ प्रथम वासू भाटपाल, द्वितीय अर्जुन कुमेटी आर.के.एम. नारायणपुर, तृतीय मोती लाल ओरछा रहे। 400 मीटर प्रथम नरसिंह कुमार दुग्गा रामकृष्ण मिशन आश्रम, नाराणपुर, द्वितीय दीपक कुमार कुमेटी रामकृष्ण मिशन आश्रम, नाराणपुर, तृतीय राजेश कुंदला रहे। गोला फेंक प्रथम शंकर ओरछा, द्वितीय कमलेश बासिंग, तृतीय लच्छूराम कोर्राम छोटेडोंगर रहे। भाला फेंक प्रथम जगतुराम क्रीड़ा परिसर, द्वितीय जग्गाराम, छेरीबेड़ा, तृतीय मंगल कुमेटी ओरछा रहे। लम्बीकूद प्रथम संतोष कोर्राम छोटेडोंगर, द्वितीय लच्छुराम छोटेडोंगर, तृतीय रजू सलाम नारायणपुर रहे। रिलेरेस प्रथम नरसिंह कुमार एवं साथी आर.के.एम नारायणपुर, द्वितीय राजकुमार एवं साथी आकाबेड़ा रहे। व्हालीबाल प्रथम रामकृष्ण मिशन आश्रम नाराणपुर, द्वितीय क्रीड़ा परिसर नारायणपुर, तृतीय ओरछा। उंचीकूद प्रथम सुनील कचलाम पानीगांव, द्वितीय आशिष दुग्गा, चिपरेल, तृतीय महावीर आकाबेड़ा रहे। तवा फेंक प्रथम विकास दुग्गा कुरूषनार, द्वितीय दल्लु राम मण्डावी, तृतीय रवि कोहकामेटा रहे। तीरंदाजी प्रथम मानूराम उसेण्डी रामकृष्ण मिशन आश्रम नाराणपुर, द्वितीय सोनूराम उसेण्डी, तृतीय आयतू पोड़ियाष आर.के.एम रहे। कबड्डी प्रथम क्रीड़ा परिसर नारायणपुर, द्वितीय ओरछा, तृतीय बोरावण्ड। फुटबाल प्रथम अनुराग कुमेटी एवं साथी हाई स्कूल ंिबंजली, द्वितीय कुंदला तृतीय क्रीड़ा परिसर नारायणपुर रहे।
14 से 17 आयुवर्ग (जूनियर वर्ग) महिला वर्ग में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता जैसेः- 100 मी. दौड़ शाशी सलाम छेरीबेड़ा, द्वितीय अंजली ओरछा, तृतीय दुर्गावती शोरी बेनूर रहे। तवा फेंक प्रथम उर्मिला उसेण्डी ओरछा, द्वितीय अंबिका ओरछा, तृतीय मुस्कान कोर्राम महावीर चौक रहे। लम्बीकूद प्रथम लखेन्द्री वड्डे देवगांव, द्वितीय मनीषा पोटाई ओरछा, तृतीय क्रांती पोटाई ओरछा रहे। उंचीकूद प्रथम लखेन्द्री वड्डे देवगांव, द्वितीय सावित्री नाग बेनूर, तृतीय खुशी देवगांव। गोला फेंक प्रथम मिथिला दुग्गा बिंजली, द्वितीय गंगोत्री सुपगाव, तृतीय सुखयारीन आमगांव। बेडमिंटन सिंगल प्रथम चंद्रकला रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर, द्वितीय यमुना कोमा, तृतीय सुनिता हीचामी रहे। बेडमिंटन डबल प्रथम चंद्रकला एवं चमेली रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर, द्वितीय यमुना एवं सुमित्रा ओरछा, तृतीय सुनिता एवं गुड़िया आर.के.एम नारायणपुर रहे। खो-खो प्रथम रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर, द्वितीय ओरछा, तृतीय एकलव्य ओरछा। 200 मी. प्रथम शालू देवगांव, द्वितीय अंजली ओरछा, तृतीय सुनीता ओरछा रहे। 400 मी. प्रथम अंजलि दुग्गा ओरछा, द्वितीय सुनिता उसेण्डी ओरछा, तृतीय गंगांत्री कुम्हारपारा रहे। रिलेरेस रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर, द्वितीय ओरछा। व्हालीबॉल प्रथम कस्तुरबा, द्वितीय कस्तुरबा बी, तृतीय ओरछा रहे। तीरंदाजी प्रथम उर्मिला उसेण्डी, द्वितीय शांति आचला, तृतीय ऋषिका धु्रवा रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर। फूटबॉल प्रथम लामा एकेडमी नारायणपुर, द्वितीय रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर। कबड्डी प्रथम कस्तुरबा सुलेंगा लक्ष्मी पोटाई एवं साथी, द्वितीय ओरछा, तृतीय बोरावण्ड माया एवं साथी।
कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के नियमित देखरेख एवं मार्गदर्शन में 24 नवंबर को जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, पार्षद नगपालिका परिषद जैकी कश्यप, जिला पंचायत सदस्य प्रताप मंण्डावी, नरेन्द्र मेश्राम, गौतम गोलछा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। साथ ही खेल अनुदेशक, शिक्षकगण, छात्रावास अधीक्षकों, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मोमेटों, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र प्रदाय किया। जिला स्तरीय स्तर के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को संभाग स्तर पर 05 से 10 दिसम्बर तक जगदलपुर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में अवसर प्रदान किया जाएगा।