संगठन हित में समर्पित शासकीय सेवकों के लिए अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने आयोजित किया विदाई समारोह –
नारायणपुर :- 10 दिसंबर छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला नारायणपुर द्वारा हल्बा समाज भवन कुम्हारपारा में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।
जिलाध्यक्ष अशोक उसेंडी और महासचिव भागेश्वर पात्र ने वीरनारायण सिंह की जीवनी एवं स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान का जिक्र किया एवं शहीद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
आदिवासी हित एवं संगठन में समर्पित शासकीय सेवकों रविकांत ध्रुव, जिला महिला बाल विकास अधिकारी के स्थानांतरण एवं इद्रप्रसाद बघेल स.ग्रे.-2 ,आदिम जाति कल्याण विभाग के सेवानिवृत्त होने पर संघ के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पदाधिकारियों ने सेवाकाल के दौरान दोनों शासकीय सेवकों के समाज एवं संगठन हित में किये गये कार्यों की सराहना की एवं भावी सुखमय जीवन की कामना भी की गई।
बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई एवं संगठन विस्तार हेतु गतिविधियों पर चर्चा की गई। उक्त विदाई समारोह में संतुराम नुरेटी,हरेश ठाकुर, डॉ.दीपेश रावटे, संगीता ध्रुव,कोता गार्डी,तीरथ कश्यप, अमरसिंह नाग,मंगलू उसेंडी, कन्हैया उइके, भूपेंद्र कुमेटी, प्रकाशचंद्र मरावी,राजू पोटाई, घनश्याम पात्र,संजय नाग,सुंदर वड्डे,माखन पात्र,नारायण सिंह गागड़ा, शिवराम नेताम,हेमंत शोरी,दीपेश नुरेटी,सम्बल बेलसरिया,पूरन कुपाल,कुंजन बघेल एवं हल्बा समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।