29वी राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल ने पंजाब को 6-0 से एकतरफा पटखनी दी
नारायणपुर :- रामकृष्ण मिशन आश्रम के नवनिर्मित एस्ट्रोटर्फ मैदान मे आयोजित राष्ट्रीय महिला फुटबॉल ट्रॉफी के दूसरे दिन पंजाब और पश्चिम बंगाल के बीच पहला मैच खेला गया |जिसमे 13 वे एवं 14 वे मिनट मे जर्सी नं. 7 रिम्पा हल्दार ने एक के बाद एक गोल मारा और पश्चिम बंगाल टीम 2-0 से लीड ले ली ।
मैच रेफरी द्वारा पंजाब के जर्सी नं. 4 तेनसुबाम नीलाम को दो यलो कार्ड के साथ रेड कार्ड दिखा मैच से बाहर कर दिया ।
मैच के हॉफ टाइम तक 2-0 के स्कोर के साथ पश्चिम बंगाल का पलड़ा भारी रहा।
हॉफ टाइम के बाद 55 वें मिनट मे रिम्पा हल्दार ने एक और गोल कर हैट्रिक पुरा किया ।
62 वें मिनट मे पश्चिम बंगाल ने एकतरफा खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम का 4 था गोल किया । एकबार फिर से रिम्पा हल्दार ने टीम के लिए 5 वां गोल दागा । पश्चिम बंगाल के ओर से जर्सी नं. 23 तानिया कांति ने 6वां गोल कर स्कोर बढ़ाया और इसी 6-0 स्कोर से साथ मैच की समाप्ति हुई और पश्चिम बंगाल की टीम विजयी रही ।
प्लेयर ऑफ द मैच पश्चिम बंगाल टीम के रिम्पा हल्दार ने 5 गोल कर अपने नाम किया। मैच मे लगभग 1200 दर्शक उपस्थित रहे।