सड़क सुरक्षा माह : स्कूल वाहनों की जांच एवं चालकों का नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण
नारायणपुर :- पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के दिशा निर्देशन में दिनांक 11/01/2025 दिन- शनिवार को जिला परिवहन अधिकारी व यातायात प्रभारी मोहसिन खान (रक्षित निरीक्षक) के नेतृत्व में स्कूली वाहनों का मैकेनिक मुलाहिजा एवं सम्पूर्ण दस्तावेंज की जांच की गई साथ ही वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय नारायणपुर के डॉ० वीरेन्द्र कनोजे डॉ० लीलाधर बाकडे नेत्र रोग विशेषज्ञा के द्वारा किया गया।
जिसमें यातायात पुलिस व परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग नारायणपुर की संयुक्त टीम द्वारा जिले के 15 स्कूली वाहनों रामकृष्ण मिशन आश्रम, आदेश्वर एकेडमी, विश्वदिप्ती, सरस्वती शिशु मंदिर, मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय की स्कूली बसों एवं अन्य वाहनों की जांच कि गई। जिसमें मेडिकल चेकअप वाहन के मैकेनिकल जांच, ड्रायविंग लायसेंस, बीमा, फिटनेश, फायर स्टुगेशर, फस्ट्रेड बॉक्स एवं सभी वाहनों में सेफ्टी फायर एवं इमरजेन्सी डोर की आवश्यक रूप से चेकिंग की गई और कई वाहनों में छोटी मोटी खामीया एवं कागजात की कमी पाई गई है, जिसकों पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। चालकों एवं परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थय परीक्षण जांच किया गया एवं आये हुए चालकों एवं परिचालकों को यातायात नियमों एवं रोड सेफ्टी के संबंध में व मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन नही चलाने एवं स्कूली बच्चों को कैसे सुरक्षित ले जाना है उसके बारे में दिशा निर्देश दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारी एवं स्कूली वाहन के चालक एवं परिचालक उपस्थिति रहें।