Bengaluru Mahalakshmi Murder Case: महालक्ष्मी की हत्या केस की पूरी गुत्थी अब सुलझ गई है. कातिल मुक्ति रंजन रॉय ने महालक्ष्मी की हत्या करके उसके शव के 59 टुकड़े किए थे. इसके बाद उसे फ्रीज में रख दिया था. बाद में उसने खुद आत्महत्या कर ली.। इस हत्या कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। लोगों का कहना है कि इस हत्याकांड ने श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।
महालक्ष्मी की मां और बहन जब कमरे मे 19 दिनों बाद दाखिल हुई तब का नजारा
कमरे में खून धब्बे, छोटे-छोटे मांस के टुकड़े और सामान बिखरा पड़ा था. बदबू इतनी कि वहां खड़ा रह पाना भी मुश्किल हो रहा था. दोनों ने देखा कि खून के धब्बे फ्रिज के पास जाकर खत्म हो रहे हैं. मां फ्रिज के पास गईं. उन्होंने जैसे ही फ्रिज का दरवाजा खोला तो बस एक चीख सी निकली. अंदर 30 से 40 टुकड़े इंसानी लाश के थे. नीचे महालक्ष्मी का कटा हुआ सिर था. मां की चीख सुन वहां और भी कई लोग आ पहुंचे. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई.शव के कुल 59 टुकड़े पुलिस को मिले. मौके से सबूतों को एकत्रित किया गया. फिर शुरू हुई पुलिस इन्वेस्टिगेशन.
महिला के 59 टुकड़े कर फ्रीज में रखने वाले मामले में लगातार नए-नए पहलू सामने आ रहे हैं। अब मृतक आरोपी की मां ने बड़ा और चौंकाने वाला दावा किया है।बंगलूरू में महिला के 59 टुकड़े कर फ्रीज में रखने वाले आरोपी ने बुधवार को ओडिशा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल किया है। हालांकि, मृतक आरोपी की मां ने दावा किया है कि उनके बेटे को महिला ने अपने जाल में फंसा लिया था। वह उससे पैसे मांगती रहती थी।
ओडिशा पुलिस का क्या कहना?
ओडिशा के भद्रक जिले के एसपी वरुण गुंटुपल्ली ने बताया कि आरोपी की पहचान 31 साल के मुक्तिरंजन प्रताप रे के रूप में हुई है, जो ओडिशा के भद्रक जिले के धुसुरी थाना क्षेत्र में मृत पाया गया। बंगलूरू पुलिस की एक टीम हाल ही में एक महिला की हत्या की जांच करने के लिए यहां आई थी। टीम ने बताया कि मुख्य आरोपी भद्रक का रहने वाला है। इससे पहले कि टीम आरोपी को पकड़ पाती उसने पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।