spot_imgspot_imgspot_img

महालक्ष्मी की हत्या कर 59 टुकड़े करने वाले आरोपी के पास से मिली डायरी, सुलझ गई पूरी कहानी जाने किसने की थी हत्या

Date:

Bengaluru Mahalakshmi Murder Case: महालक्ष्मी की हत्या केस की पूरी गुत्थी अब सुलझ गई है. कातिल मुक्ति रंजन रॉय ने महालक्ष्मी की हत्या करके उसके शव के 59 टुकड़े किए थे. इसके बाद उसे फ्रीज में रख दिया था. बाद में उसने खुद आत्महत्या कर ली.। इस हत्या कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। लोगों का कहना है कि इस हत्याकांड ने श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

खौफनाक बेंगलूरु मर्डर केस: 50 से ज्यादा टुकड़ों मे फ्रीज़ मे मिला महालक्ष्मी का शव, कमरे में पड़े मिले इधर उधर माँस के टुकड़े फिर…

महालक्ष्मी की मां और बहन जब कमरे मे 19 दिनों बाद दाखिल हुई तब का नजारा

कमरे में खून धब्बे, छोटे-छोटे मांस के टुकड़े और सामान बिखरा पड़ा था. बदबू इतनी कि वहां खड़ा रह पाना भी मुश्किल हो रहा था. दोनों ने देखा कि खून के धब्बे फ्रिज के पास जाकर खत्म हो रहे हैं. मां फ्रिज के पास गईं. उन्होंने जैसे ही फ्रिज का दरवाजा खोला तो बस एक चीख सी निकली. अंदर 30 से 40 टुकड़े इंसानी लाश के थे. नीचे महालक्ष्मी का कटा हुआ सिर था. मां की चीख सुन वहां और भी कई लोग आ पहुंचे. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई.शव के कुल 59 टुकड़े पुलिस को मिले. मौके से सबूतों को एकत्रित किया गया. फिर शुरू हुई पुलिस इन्वेस्टिगेशन.

महिला के 59 टुकड़े कर फ्रीज में रखने वाले मामले में लगातार नए-नए पहलू सामने आ रहे हैं। अब मृतक आरोपी की मां ने बड़ा और चौंकाने वाला दावा किया है।बंगलूरू में महिला के 59 टुकड़े कर फ्रीज में रखने वाले आरोपी ने बुधवार को ओडिशा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल किया है। हालांकि, मृतक आरोपी की मां ने दावा किया है कि उनके बेटे को महिला ने अपने जाल में फंसा लिया था। वह उससे पैसे मांगती रहती थी।

ओडिशा पुलिस का क्या कहना?

ओडिशा के भद्रक जिले के एसपी वरुण गुंटुपल्ली ने बताया कि आरोपी की पहचान 31 साल के मुक्तिरंजन प्रताप रे के रूप में हुई है, जो ओडिशा के भद्रक जिले के धुसुरी थाना क्षेत्र में मृत पाया गया। बंगलूरू पुलिस की एक टीम हाल ही में एक महिला की हत्या की जांच करने के लिए यहां आई थी। टीम ने बताया कि मुख्य आरोपी भद्रक का रहने वाला है। इससे पहले कि टीम आरोपी को पकड़ पाती उसने पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

क्या है मामला?
पुलिस के अनुसार, आरोपी और महिला एक कपड़े की दुकान में काम करते थे। यहीं पर वे दोस्त बन गए। दोनों के बीच संबंध थे। 29 वर्षीय महालक्ष्मी उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इस वजह से उनके बीच लगातार बहस होती रहती थी। पुलिस ने कहा कि शादी की बात से नाराज होकर आरोपी ने बंगलूरू के मल्लेश्वरम इलाके के एक फ्लैट में महालक्ष्मी की हत्या कर दी और बाद में उसके शव के 30 टुकड़े कर रेफ्रिजरेटर में रख दिए थे। महालक्ष्मी की मां और बहन जब फ्लैट पर पहुंची तो हत्या के बारे में जानकारी मिली। जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति से अलग रह रही थी। उसका पति शहर से दूर एक आश्रम में काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेमेतरा: शा.उ.मा.वि. कंडरका में मेंहदी दिया एवं पूजा की थाली प्रतियोगिता का आयोजन

बेमेतरा. शा.उ.मा.वि. कंडरका में मेंहदी, एवं दीपावली के उपलक्ष्य...

छत्तीसगढ़: पहली बार सरकारी स्कूलों में जनवरी में होंगे प्री-बोर्ड परीक्षा

रायपुर.  प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता...