मोहरेंगा के फणेश्वर साहू का चयन अग्निवीर में हुआ,ग्रामवासियों ने बाजे गाजे के साथ जवान का स्वागत किया।
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा :ग्राम मोहरेंगा के फणेश्वर साहू ने बढ़ाया ग्रामवासियों एवं जिले का मान,
ग्राम मोहरेंगा जिला बेमेतरा के फणेश्वर साहू पिता भागवत साहू का चयन अग्निवीर में हुआ, आज वह अपना प्रशिक्षण पूरा कर के गृह ग्राम आए, इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने बाजे गाजे के साथ जवान का स्वागत किया।
इस अवसर पर पिता भागवत साहू, सावित्री साहू भाई भूषण साहू सहित पूरा परिवार उत्साहित था।
स्वागत कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि भगवानी निषाद, सेवा सहकारी समिति मोहरेंगा के अध्यक्ष संतोष साहू, विजय यादव कपिलनारायण देवांगन (पंच) भारत साहू (पंच प्रतिनिधि) साहू समाज अध्यक्ष कौशल साहू, सामाजिक कार्यकर्ता राजू निषाद, हरि राम साहू एवं डॉo हरिश साहू उपस्थित रहे, सभी ने जवान फणेश्वर साहू को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की