बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने आज से धान ख़रीदी की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत सभी सोसायटीयों में अधिकृत रूप से धान की ख़रीदी प्रारंभ हो चुकी है, गुरुवार सुबह नगर के क़ृषि उपज मंडी में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने धान ख़रीदी का शुभारंभ किया.
जहाँ किसानों से 3100 रू प्रति क्विंटल धान ख़रीदी करने प्रदेश सरकार का आभार जताया, उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा देश की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की विष्णु देव सरकार किसानों के प्रति समर्पित है और उनके उत्थान के लिए हर संभव कार्य कर रही है, आज किसानों के चहरे पर 3100 रू में धान का विक्रय करने की जो ख़ुशी है वो देखते बन रही है, किसान सम्मान निधि से मोदी जी देश के किसानों का ख्याल रखते हैं तो वहीं अब धान का एकमुश्त पैसा पाकर किसानों को भी किसी अभाव में रहने की ज़रूरत नहीं है.
साहू ने कहा हम देश के प्रधानमंत्री और हमारे मुख्यमंत्री का आभार जताते हैं कि उन्होंने किसानों के उन्नति के लिए जो कार्य किए हैं वो उनके विकास में मील का पत्थर साबित होंगे और हमारे अन्नदाता को समृद्ध बनाएँगे
उक्त अवसर पर शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, विकाश तम्बोली, पार्षद प्रवीण नीलू राजपूत, धर्मेंद्र साहू, किसान साथी, खाद्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे l