राजस्व मंत्री से मुलाकात के बाद समझौता, 10 दिन बाद काम पर लौटे तहसीलदार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10 दिनों से जारी तहसीलदारों की हड़ताल अब समाप्त हो गई है। 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधियों ने सोमवार को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के साथ बैठक की। बैठक के बाद संघ ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर पद पर पदोन्नति और सीधी भर्ती व्यवस्था बहाल करने का आश्वासन दिया गया। इससे नामांतरण, सीमांकन और भू-अधिकार अभिलेख जैसे रुके हुए कार्यों के फिर से संचालन का रास्ता साफ हो गया है।
मंत्री का बयान:
राजस्व विभाग शासन की रीढ़ है, अधिकारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान होगा।
संघ का रुख:
सरकार के संवेदनशील रवैये की सराहना की, भरोसा जताया कि लंबित मांगों का समाधान समयबद्ध होगा।
विवादित चैट मामला भी आया सामने:
हड़ताल के दौरान तहसीलदारों की एक वॉट्सऐप चैट वायरल हुई थी, जिसमें ‘नारियल’ और ‘किलो’ जैसे कोडवर्ड में प्रमोशन के लिए कथित कलेक्शन की बात सामने आई थी। यह मामला सरकार और प्रशासन की गंभीरता को भी चुनौती देता नजर आया।