spot_imgspot_imgspot_img

डी ए वी जाँता में गणित, विज्ञान व कला प्रदर्शनी के भव्य आयोजन में मुख्यातिथि जिलाधीश बेमेतरा शामिल हुए

Date:

डी ए वी जाँता में गणित, विज्ञान व कला प्रदर्शनी के भव्य आयोजन में मुख्यातिथि जिलाधीश बेमेतरा हुए शामिल 

डी ए वी जाँता में गणित, विज्ञान व कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

  • “नई परख” कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा की सराहना
  • बेमेतरा में डी ए वी स्कूल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
  • डी ए वी जाँता में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने छात्रों को दिया प्रेरणादायक संदेश

डी ए वी जाँता में गणित, विज्ञान व कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

दाढ़ी- बेमेतरा डी ए वी स्कूल जांता में “नई परख” कार्यक्रम में बेमेतरा जिला से सम्मानीय रनबीर शर्मा जी(आई ए एस)जिलाधीश मुख्यअतिथि व कमलकपुर बंजारे जिला शिक्षा अधिकारी विशिष्ट अतिथि, अरुण कुमार खरे विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे साथ ही अन्य अतिथि में गजानंद ठाकुर ए बी ओ, राजेंद्र साहु, बी आर सी सी, दिनेश शर्मा जिला क्रीडा प्रभारी, भूपेंद्र सेंगर विकास खण्ड क्रीड़ा प्रभारी,जितेंद्र कुमार साहू संकुल समन्यक व हेम लाल चंद्राकर ग्राम जांता सरपंच गणित,कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हुए है, कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रणबीर शर्मा जी(आई ए एस) कलेक्टर बेमेतरा द्वारा सर्वप्रथम मां छत्तीसगढ़ महतारी, माँ सरस्वती व के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए तत्पश्चात, गणित, विज्ञान व कला प्रर्दशनी का फीता काट कर शुभारंभ किए। गणित व साइंस एग्जीबिशन के साथ- साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन हुआ जिसमें आसपास के गवर्नमेंट स्कूल जांता, ओड़िया,अगरी, दाढ़ी व बेमेतरा विद्यार्थियों के साथ-साथ लगभग एक हजार से ऊपर लोगों ने आज के विभन्न प्रदर्शनी व संस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें साइंस,मैथ नाटक,व लोकनृत्य,पारंपरिक नृत्य संगीत का लुप्त उठाए।

छात्रों द्वारा प्रदर्शित मॉडल्स की सराहना

डी ए वी जाँता में गणित, विज्ञान व कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन **डी ए वी जाँता में गणित, विज्ञान और कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन** **कार्यक्रम का उद्घाटन और कलेक्टर की उपस्थिति** डी ए वी स्कूल जाँता में गणित, विज्ञान और कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा जिले के जिलाधीश रणबीर शर्मा (आईएएस) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां छत्तीसगढ़ महतारी और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से की गई, जिसके बाद कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर कमलकपुर बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे। **छात्रों द्वारा प्रदर्शित मॉडल्स की सराहना** इस प्रदर्शनी में गणित, विज्ञान और कला से संबंधित अनेक मॉडलों को छात्रों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में छात्रों ने केवल दो दिनों की तैयारी में यह मॉडलों को तैयार किया, जो दर्शकों को काफी आकर्षित किया। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बच्चों द्वारा बनाए गए इन मॉडलों की सराहना की और उन्हें बाल वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि, "मेहनत का फल मीठा होता है और आप सभी की मेहनत देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।" **"नई परख" कार्यक्रम का उद्देश्य और महत्व** इस कार्यक्रम का थीम "नई परख" था, जिसका उद्देश्य छात्रों में गणित, विज्ञान और कला के महत्व को समझाना था। प्राचार्य पी.एल. जायसवाल ने कहा, "यह प्रदर्शनी बच्चों को अपनी रुचियों के अनुसार कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह उनके युवा मन को विषयों में रुचि लेने के लिए प्रेरित करती है।" **सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह** सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने लोकनृत्य, पारंपरिक नृत्य और संगीत का प्रदर्शन किया, जो कि कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। इस दौरान एक हजार से अधिक लोग उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार दिए। **राष्ट्रीय कबड्डी और युवा वैज्ञानिकों का सम्मान** कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं और यंग सायंटिस्ट इंडिया में भाग लेने वाले छात्रों को कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए गए। साथ ही, नासो ओलंपियाड में गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को भी सम्मानित किया गया। **दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन** डी ए वी जाँता में 6 और 7 जनवरी को दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 7 जनवरी को होगा, जिसमें दयाल दास बधेल, कैबिनेट मंत्री, उपस्थित रहेंगे। **समापन और शांति पाठ** कार्यक्रम के समापन में वैदिक शांति पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और पालकों ने भाग लिया। इस सफल आयोजन में स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों का अहम योगदान रहा। **संपूर्ण आयोजन में योगदान** इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक ललित देवागन, अखिलेश पटेल, अनिल कुमार, गोविंद साहू, आयुषी जैन, कैलाश सिंह और अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी का समर्पण और परिश्रम इस आयोजन को यादगार बना दिया।
कलेक्टर ,जिला शिक्षा अधिकारी,विकास खण्ड अधिकारी व अतिथियों ने बाल प्रतिभाओं को देखते हुए सभी लगभग सात सौ छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडलों को सराहना किए । कलेक्टर ने बच्चों को बाल वैज्ञानिक के रूप में आगे बढ़ते देख कर बताया की , मैं भी छात्र था तो इसी तरह सभी गतिविधियों में भाग लेता था, आप सभी कड़ी मेहनत करे, मेहनत का फल मीठा होता हैं, सभी मॉडलो को एक एक कर परखे बच्चों को प्रश्न भी किए व साथ ही कविता भी सुनाए एवं सभी बाल वैज्ञानिकों की सराहना भी किए। सभी छात्रों को प्रत्येक गतिविधि में भाग लेना चाहिए और अपनी जो प्रतिभा है उस को आगे बढ़ाना चाहिए जिसमें रुचि है वही बनने का सलाह भी दिए साथ बताया कि ग्रामीण अंचल में बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को डीएवी स्कूल आगे बढ़ा रहे हैं, साथ ही डी ए वी के बच्चे को प्रतिभा के धनी होने के साथ सर्वांगीण विकास हो रहे यह क्षेत्र व जिला के लिए अच्छी बात हैं एवं अन्य अथितियों ने भी विद्यार्थियों के प्रतिभा को विशेष सराहना किए। साथ ही शिक्षा विभाग से आए हुए अतिथियो व सभी परख कर्ताओ ने प्रत्येक मॉडल व प्रर्दशनी बनाए छात्रों से रूबरू हुए, साथ ही सभी प्रर्दशनी के सराहना भी किए। नई परख को एक थीम के भी सराहना किए।

“नई परख” कार्यक्रम का उद्देश्य और महत्व

DAV Janta, Mathematics Exhibition, Science Exhibition, Art Exhibition, Cultural Program, Bemetra Collector, Ranbir Sharma, New Vision Program, Student Talent, Science Models, Cultural Dance, School Event, Educational Program, Youth Inspiration, Bemetra District, DAV School, Student Achievements, Awards Ceremony, Academic Excellence, Youth Scientists, National Kabaddi, Sports Event, Rural Talent, Teacher Involvement, School Leadership, Bemetra News

विद्यालय के प्राचार्य पी.एल.जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि शालेय परिवार आज के कार्यक्रम का थीम “नई परख” था जिसमें ‘गणित’,साइंस हुमानीटीस एग्जीविशन व हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, समाजिक विज्ञान, वाणिज्य, संगीत कंप्यूटर,योग खेल आदि सभी विषयों आज का प्रदर्शनी लगाया गया था बच्चों ने केवल 2 दिन की ही तैयारी में भाग लेकर सबका मनमोहन लिया, विशेष कर जिलाधीश बेमेतरा ने छात्र- छात्रों के अनेकों मॉडल प्रस्तुत किए थे उनके सराहना किए व सभी को बधाई एवं शुभकामना दिए हैं जायसवाल ने आगे उद्बोधन में कहा-” गणित, विज्ञान व कला का मुख्य उद्देश्यो के साथ गणित व विज्ञान के महत्व को अवगत कराना है। यह हमारे दैनिक जीवन को कैसे प्रभावित करता है या हमारे दैनिक जीवन में कैसे मवजूद है। यह युवा मन को विषय में सक्रिय रुचि लेने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। वही राष्ट्रीय स्तर (नेशनल) कब्बड्डी खेल बालक, अंडर 14 के सभी विजयी छात्र -छात्रो, व यंग सायंटिस्ट इंडिया नेशनल में शामिल सभी 25 छात्र छात्राओं को व नासों ओलम्पयाड में गोल्ड मेडलिस्ट सभी 17 बच्चों को कलेक्टर बेमेतरा ने अपने कर कमलों से मैडल व सर्टिफिकेट देकर पुरुस्कृत किए।

भारत में HMPV वायरस का प्रसार: वायरस के तीन मामले आए सामने, क्या यह कोविड-19 से अधिक खतरनाक है?

दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

साथ ही दो दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन भी डी ए वी प्रांगण में किया जा रहा हैं 6 व 7 जनवरी को किया जा रहा हैं, समापन समारोह व पुरुस्कार वितरण समारोह में 7 जनवरी को दयाल दास बधेल कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।
आज का कार्यक्रम को अतिथियो, शिक्षकों, विद्यार्थियो, पालकगण सहित कार्यक्रम का समापन वैदिक शांति पाठ से किया गया।संस्था के प्राचार्य पी एल जायसवाल व शिक्षक ललित देवागन,अखिलेश पटेल,अनिल कुमार,गोविंद साहू,आयुषी जैन,कैलाश सिंह, राजा तनतुवे,छोटू राम साहू, रेणुका पटेल, रितिका साहू, दीपिका वर्मा, देवीका जैन नम्रता चतुर्वेदी,अभिषेक दुबे, मधु स्मिता बेहरा,कुसुम साहू, विमल साहू सुखदेव साहू ,विजय चंद्राकर, रूखमणी, राजेश्वरी, नरेश साहू, युवराज चंद्राकर आदि सभी ने आज के सफल आयोजन हेतु भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ की 8 फरवरी 2025 की शीर्ष 5 खबरें

छत्तीसगढ़ की आज 8 फरवरी 2025 की शीर्ष 5...

झूठ बोले कौवा काटे, अब केजरीवाल क्या बाटें? रायपुर में भाजपा की जीत की धूम

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: झूठ बोले कौवा काटे, अब...

चोरी भी, भक्ति भी! 7 लाख उड़ाकर पहुंचे गंगा में डुबकी लगाने

चोरी भी, भक्ति भी! 7 लाख उड़ाकर पहुंचे गंगा...