spot_imgspot_imgspot_img

मनु भाकर दो-दो स्पर्धाओं में उतरेगीं! एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित

Date:

मनु भाकर दो-दो स्पर्धाओं में उतरेगीं! एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित

नई दिल्ली— भारत की स्टार शूटर और ओलंपियन मनु भाकर को कजाकिस्तान के श्यामकेंट में 16 से 30 अगस्त तक आयोजित होने जा रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए भारतीय सीनियर टीम में जगह मिली है। खास बात यह है कि वह टीम की एकमात्र महिला निशानेबाज हैं जो दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेंगी – 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल

सीनियर टीम में 35 सदस्य, कई दिग्गजों की वापसी

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) द्वारा घोषित सीनियर टीम में कुल 35 सदस्य शामिल हैं जो 15 स्पर्धाओं (तीन मिश्रित इवेंट सहित) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस टीम में कुछ प्रमुख नामों की वापसी भी हुई है, जिनमें शामिल हैं:

  • रुद्राक्ष पाटिल – पूर्व विश्व चैंपियन (पुरुष एयर राइफल)
  • अंजुम मौदगिल – ओलंपियन (महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन)
  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर – पुरुष 50 मीटर 3पी
  • सौरभ चौधरी – पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल
  • केनान चेनाई – पुरुष ट्रैप

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप और जूनियर इवेंट की भी घोषणा

इसके अलावा NRAI ने 7 से 15 सितंबर तक चीन के निंगबो में होने वाले ISSF विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के लिए भी टीम घोषित की है। साथ ही, सितंबर-अक्टूबर में भारत में ही आयोजित होने वाले जूनियर विश्व कप और जूनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए दो 36 सदस्यीय टीमों की घोषणा भी की गई है।

जूनियर टीम में केवल एक बदलाव किया गया है – रायजा ढिल्लों को मानसी रघुवंशी की जगह जूनियर महिला स्कीट टीम में शामिल किया गया है।

महिला समूह की सदस्य निकली शातिर जालसाज, कई महिलाओं के नाम से लोन लेकर फरार

अन्य प्रमुख खिलाड़ी

  • ईशा सिंह (25 मीटर पिस्टल)
  • मेहुली घोष (एयर राइफल)
  • किरण अंकुश जाधव (एयर राइफल)
  • स्वप्निल कुसाले – ओलंपिक कांस्य पदक विजेता
  • राही सरनोबत – एशियन गेम्स चैंपियन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ट्रैनिंग क्लास: भ्रष्टाचार से सख्ती और जनता से विनम्रता का संदेश

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ट्रैनिंग क्लास: भ्रष्टाचार से सख्ती...