मणिपुर हिंसा: मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति शासन लागू
नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने मणिपुर में बढ़ती हिंसा और अस्थिरता को देखते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया है। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि यह निर्णय राज्यपाल की रिपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों पर विचार करने के बाद लिया गया है।
राज्य के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने पिछले सप्ताह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला किया। इस फैसले के साथ मणिपुर विधानसभा के सभी अधिकार अब राज्यपाल को हस्तांतरित कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले डेढ़ वर्ष से हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही थीं। इस दौरान विभिन्न झड़पों में लगभग 200 लोगों की जान जा चुकी है, जिससे राज्य में गंभीर अस्थिरता की स्थिति बनी हुई थी।