मख्नपुर पंचायत में निर्विरोध उपसरपंच बने युवा दिनू जांगड़े,युवाओं में दिखा भारी उत्साह
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मखनपुर में उप सरपंच के पद पर युवा दिनू जांगड़े कों निर्विरोध चुने गए हैं। इस दौरान पंचायत सचिव, सरपंच, और सभी पंच, मौजूद रहे । इस गांव में कुल 10 वार्ड है। जिसमें सभी पंचों ने मिलजुल कर एक जुटता का परिचय देते हुए दिनू जांगड़े को अपना उपसरपंच चुना है । जिस पर सभी पंचों का युवा दिनू जांगड़े ने आभार व्यक्त किया। और वहीं गांव की हर समस्याओं को लेकर गंभीरता से काम करने की भी बात कही । इस गांव की प्रमुख समस्या जर्जर रोड, नाली व पंचायत भवन ,स्कूल में अच्छा से अच्छा विकास करने की बात कही मखनपुर पंचायत में आश्रित गांव गोपालपुर भी शामिल है। उप सरपंच निर्वाचन के बाद ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर सरपंच, पंच, और गांव के जनता भी शामिल रहे और दोनो गांव में मिलजुल कर काम करने और गांव के विकास को लेकर तत्पर रहने की अपील की ।