रायपुर के केंद्री गांव में भीषण सड़क हादसा, बस और हाइवा की टक्कर में 3 की मौत, कई घायल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जगदलपुर से रायपुर आ रही एक यात्री बस ने हाइवा वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा सुबह करीब 4:15 बजे अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए।
हादसे में जिन तीन लोगों की जान गई है, उनमें बलराम पटेल, अजहर अली और बरखा ठाकुर शामिल हैं। घायल यात्रियों में धनीराम सेठिया, गणेश्वर प्रसाद बर्मन, तीजन यादव, भूषण निषाद, सुमन देवी और संध्या कुमार के नाम सामने आए हैं। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए अभनपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं कुछ को अन्य नजदीकी अस्पतालों में रेफर किया गया है।
20 वर्षीय शटलर आयुष शेट्टी ने रचा इतिहास, जीता यूएस ओपन बैडमिंटन खिताब
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुरक्षित बचे यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।