टीएस सिंहदेव के समर्थन के बाद महंत का रुख बदला, बघेल की बात को सही ठहराया
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने बयान से पलटी मारते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कह रहे हैं, वह सही है। पहले दिए अपने बयान में उन्होंने कहा था कि अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, जिसके बाद भूपेश बघेल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
मंगलवार को महंत ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस में चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़े जाते हैं, और इसमें सभी वरिष्ठ नेता शामिल होते हैं। उन्होंने कहा, “टीएस सिंहदेव पार्टी का अहम हिस्सा हैं और अंबिकापुर क्षेत्र में नगरीय निकाय चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। हालांकि, प्रदेश स्तरीय या लोकसभा चुनाव कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में संपन्न होंगे।”
बघेल की कड़ी प्रतिक्रिया
महंत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने कहा था कि प्रदेश में इस प्रकार की घोषणाएं करने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर महंत जी की मल्लिकार्जुन खरगे या वेणुगोपाल से कोई बात हुई होगी, तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है। यह निर्णय हाईकमान का होता है।”
रायपुर के छेदीलाल ने ‘नाम की समानता’ से लाखों की जालसाजी की, तहसीलदार ने दिया एफआईआर का आदेश
अमरजीत भगत की नसीहत
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने इस मामले में संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किसे क्या कहना चाहिए, इस पर प्रदेश प्रभारी और सह-प्रभारी को ध्यान देना चाहिए। भगत ने यह भी सुझाव दिया कि दीपक बैज को इस मुद्दे पर अपनी राय रखनी चाहिए और इस तरह के बयानों से बचना चाहिए।
चरणदास महंत ने अपने बयान पर सफाई देते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी में सामूहिक नेतृत्व ही निर्णय लेता है। वहीं, बघेल और अन्य नेताओं ने यह संकेत दिया कि चुनावी रणनीति का अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान द्वारा ही किया जाएगा।