दुर्ग: प्रेम संबंध के बाद नवजात को झाड़ियों में फेंका, मां समेत तीन गिरफ्तार
दुर्ग। जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने प्रेम संबंध के चलते जन्मे नवजात को जन्म के तुरंत बाद खिड़की से बाहर फेंक दिया। हैरानी की बात यह रही कि बच्चे के नाजायज पिता ने ही उसे अस्पताल पहुंचाने का नाटक किया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
झाड़ियों में पड़ा मिला नवजात, अस्पताल में भर्ती कराया
घटना दो दिन पहले की है, जब दो युवक जिला अस्पताल पहुंचे और एक नवजात शिशु को भर्ती कराया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बताया कि बच्चा उन्हें रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में रोता हुआ मिला था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मोहन नगर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। दोनों युवकों—गुरुदर्शन सिंह संधू और यश साहू—के बयान दर्ज किए गए और मामले की तहकीकात आगे बढ़ाई गई।
पुलिस की जांच में सामने आई सच्चाई
पुलिस को युवकों के बयानों में विसंगति नजर आई, जिसके बाद उनसे कड़ी पूछताछ की गई। अंततः उन्होंने सच स्वीकार किया। जांच में पता चला कि गुरुदर्शन सिंह का प्रेम संबंध एक युवती से था, जो गर्भवती हो गई। हालांकि, पहले से शादीशुदा होने के कारण गुरुदर्शन सिंह बच्चे को अपनाने को तैयार नहीं था।
हाय राम! पत्नी को जुए में हारने के बाद पति ने की बेरहमी से पिटाई, एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता
मां ने नवजात को खिड़की से फेंका
प्रसव के बाद युवती ने नवजात को कपड़े में लपेटकर खिड़की से बाहर फेंक दिया। हालांकि, गुरुदर्शन सिंह ने बाद में बच्चे को उठाया और अपने दोस्त यश साहू की मदद से अस्पताल पहुंचा, जहां उन्होंने झूठी कहानी गढ़ी।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए युवती समेत दोनों युवकों को भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 93 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।