Liquor Scam: जानिए वो 30 नाम जो घोटाले में बनाए गए आरोपी
रायपुर – छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले (Liquor Scam) को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस घोटाले में आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है। इसमें एक वरिष्ठ IAS अधिकारी के पति अनिमेष नेताम का नाम भी शामिल है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने सभी के खिलाफ पांचवां पूरक चालान तैयार किया है, जिसे 15 बंडलों में शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाना था। हालांकि, विशेष न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण चालान पेश नहीं हो सका और अब यह 7 जुलाई को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।
पूछताछ में खुलासा, मिले अहम बयान
उपसंचालक अभियोजन ने जानकारी दी कि चालान में इन अधिकारियों की भूमिका का विस्तृत ब्योरा शामिल है। सभी को नोटिस देकर पूछताछ की गई और बयान दर्ज किए गए। इससे पहले 18 अप्रैल को राज्य सरकार के पास अभियोजन की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे सामान्य प्रशासन और विधि विभाग से मंजूरी मिल चुकी है।
260 करोड़ की सोना तस्करी का भंडाफोड़! रायपुर में ED की सबसे बड़ी कार्रवाई
इन अधिकारियों के नाम शामिल
- नोहर सिंह ठाकुर
- सोनल नेताम
- अलेख राम सिदार
- गरीबपाल
- प्रकाश पाल
- ए.के. सिंग
- आशीष कोसम
- जे.आर. मण्डावी
- राजेश जयसवाल
- जे.एस. नुखटी
- जे.आर. पैकरा
- देवलाल वैद्य
- ए.के. अनंत
- वेदराम लहरे
- एस.एस. ध्रुव
- जनार्दन कौरव
- अनिमेष नेताम
- विजय सेन
- अरविंद कुमार पाटले
- प्रमोद कुमार नेताम
- रामकृष्ण मिश्रा
- विकास कुमार गोस्वामी
- इकबाल खान
- नितिन खंडुजा
- नवीन प्रताप
- सौरभ बख्शी
- दिनकर वासनीक
- मोहित कुमार जयसवाल
- नीलू नोतानी
- मंजू कसेर
इस शराब घोटाले की जांच में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं और यह कार्रवाई राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।